कलेक्टर ने गूगल मीट से की महाशिवरात्रि पर्व के तैयारियों की समीक्षा
कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात पर विशेष ध्यान दें – कलेक्टर
रीवा विशाल समाचार संवाददाता
रीवा: कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने गूगल मीट के माध्यम से महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार से अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम और एसडीओपी मिलकर क्षेत्र का दौरा करके कानून और व्यवस्था बनाए रखने की समीक्षा करें। महाशिवरात्रि पर्व पर रीवा शहर में विशाल जुलूस निकाला जाता है। निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकालने की अनुमति प्रदान करें। जुलूस में डीजे का उपयोग सीमित रखने के लिए प्रबंध करें। माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जिले भर में डीजे तथा अन्य ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग पूरी तरह से बंद रखना सुनिश्चित करें। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही करें।
महाशिवरात्रि पर्व के निर्धारित जुलूस मार्ग में आयुक्त नगर निगम साफ-सफाई, पेयजल तथा प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें। लोक निर्माण विभाग एवं निर्माण एजेंसियों की प्रतिनिधि की सहायता से सड़कों में सुधार कराएं। रीवा के साथ-साथ अन्य नगर परिषदों के भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने नगरीय निकाय में साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। महाशिवरात्रि के अवसर पर महामृत्युंजय मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर कोठी कंपाउण्ड तथा कष्टहरनाथ शिव मंदिर गुढ़ सहित अन्य देवालयों में पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। साथ ही मेलों का भी आयोजन किया जाता है। एसडीएम मेलों में सुरक्षा, साफ-सफाई, ध्वनि विस्तार नियंत्रण तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। महाशिवरात्रि पर्व में विभिन्न स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्थाओं से संपर्क करके उनके द्वारा किए जाने वाले आयोजनों के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। रीवा शहर में महाकुंभ तीर्थयात्रियों के वाहनों के कारण यातायात को सुगम बनाए रखना बड़ी चुनौती है। महाशिवरात्रि में भी लाखों तीर्थयात्री स्नान के लिए प्रयागराज जाएंगे। जिसके कारण रीवा-प्रयागराज हाइवे और रीवा शहर की सड़कों में जाम लगने अथवा वाहनों के अत्यधिक दबाव की स्थिति हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए महाशिवरात्रि में यातायात प्रबंधन करें। गूगल मीट में आयुक्त नगर निगम रीवा, सभी एसडीएम, सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शामिल रहे।