मुजफ्फरपुर ( बिहार):डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन सह पूर्व सैनिक संगठन वेटरन इंडिया के द्वारा ग्रामीण इलाकों में जरूरतमन्द व बेखबर लोगों के बीच निशुल्क मास्क व साबुन बांटने का अभियान लगातार जारी है। तथा कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
20 वें चरण में आज जिला के बोचहां प्रखंड अंतर्गत नरमा पंचायत के धनुकी टोला के मध्य विद्यालय नरमा में ग्रामीणों के बीच कोरोना से बचने के उपाय पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई
साथ लगभग 400 लोगों, महिलाओं के भारी भीड़ के बीच निशुल्क मास्क व साबुन का भी वितरण किया गया। लोगों के बीच कोरोना के प्रति सावधानी बरतने के संदेश के तहत एक हैंड बिल भी दिया गया। साथ में कोरोना वैक्सीन के प्रति भी जागरूकता संदेश भी दिया गया। ताकि लोग स्वतः वैक्सीन के लिए आगे आकर अपनी कोरोना लड़ाई के प्रति दृढ़ता दिखाएं। आज के कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में वेटरन इंडिया जिला अध्यक्ष कुमार मदन के साथ साथ पूर्व मुखिया नरमा राधे मण्डल, हीरा सिंह, सत्यनारायण सिंह, सुरेश माझी, राम बहादुर राम, मिथलेश राम, वगैरह शामिल थे।