प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना पोर्टल 28 फरवरी 2025 तक खुला है इच्छुक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
इटावा :सहायक निदेशक मत्सय ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्सय विभाग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री मत्सय सम्पदा योजना की 23 मात्स्यिकी परियोजनाओं के लाभ से जनसामान्य को आच्छादित करने के लिये आनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in दिनांक 15.02.2025 तक खोला गया था। पुनः सन्दर्भित योजना में आवेदन करने की तिथि दिनांक 22 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक की जाती है। योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है, अथवा कार्यालय सहायक निदेशक मत्सय इटावा 677 सिविल लाईन्स इटावा में किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क किया जा सकता है।