
इटावा पुलिस द्वारा 1,13,72,220/-रु0 ( एक करोड तेरह लाख बहत्तर हजार दौ सो बीस रुपये) कीमत की संपत्ति (02 मकानों) को किया गया कुर्क ।
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
इटावा पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर क़ड़ी कार्यवाही करते हुये आपराधिक कार्यों मे संलिप्त रहकर एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप कारित कर अवैध रुप से धन व संपत्ति अर्जित करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध 14(1) उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए लगभग 1,13,72,220/-रु0 ( एक करोड तेरह लाख बहत्तर हजार दौ सो बीस रुपये) कीमत की संपत्ति (02 मकानों) को किया गया कुर्क ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
संक्षिप्त विवरण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देंशो के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन द्वारा गिरोह बनाकर फर्जी तरीके से समाज विरोधी क्रियाकलाप एवं आपराधिक कार्यों मे संलिप्त रहकर धन एवं सम्पत्ति अर्जित करने वाले अभियुक्तगण 1. इन्द्रपाल यादव पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी हाल निवासी माकान नं0 388 अशोक नगर पश्चिम थाना फ्रेण्ड्सकालोनी जनपद इटावा मूल निवासी ग्राम मोहन पुर राहिन थाना चौबिया जनपद इटावा 2.अशोक यादव पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी हाल निवासी माकान नं0 840 अशोक नगर पश्चिम थाना फ्रेण्ड्स कालोनी जनपद इटावा मूल निवासी ग्राम मोहन पुर राहिन थाना चौबिया जनपद इटावा के विरुद्ध थाना सिविल लाइन पर *मु0अ0स0 254 / 24 धारा 2 /3 गैंगस्टर अधिनियम* पंजीकृत कराया गया था । विवेचना के दौरान जानकारी हुई कि अभियुक्त द्वारा अपराध एव समाज विरोधी क्रियाकलाप कर काफी संपत्ति अर्जित की गई है । जिसके तहत अभियुक्तों के विरूद् गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) की कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी ।
जिसके क्रम के जिलाधिकारी इटावा द्वारा उक्त अभियुक्त की संपत्ति को जब्त करने के आदेश निर्गत किये गये थे । जिसके अनुपालन मे दिनांक 22.02.2025 को राजस्व व थाना सिविल लाइन पुलिस एवं थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगणों की अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति से निर्मित अभियुक्त इन्द्रपाल यादव पुत्र स्व0 रामनाथ के नाम पंजीकृत मकान नं0 388 (अनुमानित कीमत 58,53,360/- रुपये) तथा अभियुक्त अशोक यादव पुत्र स्व0 रामनाथ के मकान नं0 840 (अनुमानित कीमत 55,18,860/-रुपये) को कुर्क किया गया ।
जब्त की गयी सम्पत्ति का विवरण
1. मकान नं0 388 अशोक नगर पश्चिम थाना फ्रेण्ड्सकालोनी जनपद इटावा अनुमानित कीमत 58,53,360/- रुपये
2. मकान नं0 840 अशोक नगर पश्चिम थाना फ्रेण्ड्स कालोनी जनपद इटावा अनुमानित कीमत 55,18,860/-रुपये
अभियुक्त का नाम/पता
1. इन्द्रपाल यादव पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी हाल निवासी माकान नं0 388 अशोक नगर पश्चिम थाना फ्रेण्ड्सकालोनी जनपद इटावा मूल निवासी ग्राम मोहन पुर राहिन थाना चौबिया जनपद इटावा
2. अशोक यादव पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी हाल निवासी माकान नं0 840 अशोक नगर पश्चिम थाना फ्रेण्ड्स कालोनी जनपद इटावा मूल निवासी ग्राम मोहन पुर राहिन थाना चौबिया जनपद इटावा
कार्यवाही मे शामिल टीम नायब तहसीलदार डा0 प्रीती सिंह, हल्का लेखपाल अभिनव चौहान व प्रभारी निरीक्षक श्री यशवंत सिंह प्रभारी थाना सिविल लाइन मय टीम ।