तनाव प्रबंधन के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण 24 फरवरी को
रीवा विशाल समाचार संवाददाता
प्रशासनिक अधिकारियों को तनाव प्रबंधन तथा समस्याओं के समाधान के संबंध में ब्रम्हकुमारी संस्थान द्वारा 24 फरवरी को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण सुबह 10.30 बजे से 11.45 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से राजयोगी शिक्षक श्री बीके सूरज तनाव प्रबंधन तथा समस्याओं के सम्पूर्ण समाधान के संबंध में प्रशिक्षण देंगे। इसमें स्वयं की संकल्प शक्ति द्वारा समस्याओं के समाधान, तनाव प्रबंधन, क्रोध पर नियंत्रण, नशामुक्त जीवन तथा योगयुक्त जीवन पद्धति का प्रशिक्षण दिया जाएगा। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम तथा सभी संभागीय एवं जिलाधिकारियों को प्रशिक्षण में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। सभी संभागीय अधिकारी कमिश्नर कार्यालय सभागार से तथा सभी जिलाधिकारी अपने कलेक्ट्रेट के सभागार से प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऑनलाइन उपस्थित रहेंगे। इसकी ऑनलाइन लिंक भी उपलब्ध कराई जाएगी।