प्रधानमंत्री 24 फरवरी को वर्चुअली जारी करेंगे किसान सम्मान निधि
रीवा विशाल समाचार संवाददाता
रीवा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर बिहार में आयोजित किसान सम्मान समारोह में वर्चुअल माध्यम से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। यह राशि योजना से लाभान्वित किसानों के बैंक खाते में जारी की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा है कि जिले में किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम के लिए उप संचालक कृषि यूपी बागरी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी मिलकर प्रत्येक ग्राम पंचायत, विकासखण्ड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर किसान सम्मान निधि के राशि वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सुनिश्चित करें। इन कार्यक्रमों में सांसद, विधायकगण, पंचायत प्रतिनिधियों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करें। इन कार्यक्रमों में किसानों की भी अधिक से अधिक भागीदारी कराएं।