अवार्डपूणे

क्षेत्रिय तैराकी चैंपियनशिप में ध्रुव के खिलाडियों का जलवा

क्षेत्रिय तैराकी चैंपियनशिप में ध्रुव के खिलाडियों का जलवा

चपलता और प्रतिभा के बल पर जीते तीन पदक

 

पुणे: जोनल तैराकी चैंपियनशिप में धु्रव ग्लोबल स्कूल, नांदे की हिया कोटक, निया पतंगे और ऊाया वानखेडे ने बटरफ्लाई, बैकस्ट्रोक और फ्रीस्टाइल स्पर्धाओं में अपनी चपलता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया और पदक जीते.

हाल ही में शिव छत्रपति खेल परिसर, बालेवाडी के स्विमिंग पूल में क्षेत्रीय तैराकी चैंपियनशिप प्रतियोगिता संपन्न हुई. यहां खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई है. इस प्रतियोगिता का उनका एकमात्र उद्देश्य स्कूल तैराकों को अवसर प्रदान करना है.

नांदे स्थित ध्रुव ग्लोबल स्कूल के प्रतिभाशाली तैराकों ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इसमें हिया कोटक (२०० मीटर बटरफ्लाई-तृतीय), निया पतंगे (१०० मी. बैकस्ट्रोक-तृतीय ) व (२०० मी. फ्री स्टाइल-तृतीय) तथा अनया वानखेडे (२०० मी. बैकस्ट्रोक – तृतीय) स्थान जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया.

प्रतियोगिता १०० और २०० मीटर फ्रीस्टाइल, बटरफ्लाई, बैकस्ट्रोक, ब्रेस्टस्ट्रोक, व्यक्तिगत मेडले, फ्रीस्टाइल रिले और मेडले रिले में आयोजित की गई थी.

इस संबध में ध्रुव ग्लोबल स्कूल के निदेशक यशवर्धन मालपाणी और प्रिंसिपल संगीता राउतजी ने सभी विजेता खिलाडियों को बधाई दी.

यशवर्धन मालपाणी ने कहा कि इस चैंपियनशिप का उद्देश्य स्कूलों में तैराकी प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना है. इन खिलाडियों की चपलता और कडी मेहनत निश्चित रूप से उन्हें सफलता के शिखर पर ले जाएग.

संगीता राउतजी ने कहा, मुझे छात्र एथलीटों की लगन और कडी मेहनत पर बहुत गर्व है. यदि वे इसी प्रकार सफलता प्राप्त करते रहे तो हमारे युवा चैपियनों का भविष्य उज्ज्वल है. हमारे समर्पित प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई.

स्मिता काटवे, केशव हजारे, उमा जोशी और रूपाली अनाप ने इन खिलाडियों को अटूट समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान किया.

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button