
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति का आयोजन किया जायेगा: –शुभांगी सावंत
महिलाओं को एडवेंचर बाइक राइड रोमांच का अनुभव होगा
पुणे – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुभांगी इंडस्ट्रीज ने महिलाओं और लड़कियों के लिए एक विशेष लेवल वन एडवेंचर बाइक राइड का आयोजन किया है। यह आयोजन लोहगांव क्षेत्र के खांदवे नगर स्थित मैदान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर नारी शक्ति का सम्मान कर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा। यह कार्यक्रम रविवार 2 मार्च को शाम 4 बजे होगा और इसमें अब तक 200 से ज्यादा महिलाएं हिस्सा ले चुकी हैं. शुभांगी इंडस्ट्रीज की शुभांगी सावंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एडवेंचर बाइक एडवेंचर गेम्स और स्पेशल बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोटोपार्क 1999 के रूपेश चोंधे और संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
शुभांगी सावंत ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं. पुणे में भी कई महिलाएं बाइक चला रही हैं, इसलिए एक कदम आगे बढ़ाते हुए उन्हें एडवेंचर बाइक की खास ट्रेनिंग दी जाएगी.