
कमिश्नर कार्यालय में सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक उद्योग को दी गई विदाई
विभागीय योजनाओं में 134 प्रतिशत उपलब्धि श्री श्रीवास्तव की कर्मठता का प्रमाण है – कमिश्नर
रीवा विशाल समाचार संवाददाता
कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आज सेवानिवृत्त हुए संयुक्त संचालक उद्योग निरंजनलाल श्रीवास्तव को भावभीनी विदाई दी गई। कमिश्नर बीएस जामोद ने शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर श्री श्रीवास्तव को सम्मानित किया। इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि श्री श्रीवास्तव ने सरलता और कर्मठता से सदैव उत्कृष्ट कार्य किया। रीवा संभाग में विभागीय योजनाओं में 134 प्रतिशत उपलब्धि उनके कर्मठता का प्रमाण है। रीवा और शहडोल संभाग में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में विभागीय समन्वय में भी श्री श्रीवास्तव की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही। रीवा में 31 हजार करोड़ का निवेश मिलना ऐतिहासिक उपलब्धि है। युवा उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से आपने कई परिवारों को आजीविका और आर्थिक विकास के अवसर दिए हैं। आपने 42 वर्ष का शासकीय सेवाकाल बेदाग पूरा किया यह भी बहुत बड़ी उपलब्धि है। सेवानिवृत्ति के अवसर पर कमिश्नर कार्यालय परिवार आपके सुखद जीवन की कामना करता है।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक ने कहा कि 42 वर्षों का सेवाकाल आज पूरा हो गया है। मैंने सदैव विभागीय कार्यों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन को अपना लक्ष्य बनाया। कार्य करने में मुझे अपने कनिष्ठ अधिकारियों का सदैव पूरा सहयोग मिला। अपने सेवाकाल से मैं पूरी तरह संतुष्ट हूँ। रीवा में मैं केवल 8 माह ही रह सका। इस अवधि में भी रीवा और शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव तथा भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में भाग लेने का अवसर मिला। युवा उद्यम क्रांति योजना में संभाग के सभी जिलों में 100 प्रतिशत से अधिक उपलब्धियाँ हासिल हुई हैं। कार्यक्रम में अग्रणी बैंक प्रबंधक जगमोहन, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा आरपी सिंह तथा अन्य अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी तथा सभी संभागीय अधिकारी उपस्थ्ति रहे। कार्यक्रम का संचालन अवनीश शर्मा ने किया।