उप मुख्यमंत्री आज बसामन मामा में निर्माण कार्यों की करेंगे समीक्षा
रीवा विशाल समाचार संवाददाता
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल दो मार्च को प्रात: 9 बजे गौवंश वन्य विहार में आयोजित बैठक में गौ वन्य विहार की विभिन्न गतिविधियों तथा निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे। उप मुख्यमंत्री प्रात: 10.30 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 11.15 बजे निज निवास रीवा पहुंचेंगे।