चिकित्सकों ने प्लास्टिक सर्जरी कर जोड़ा कटा हुआ हाथ
रीवा विशाल समाचार संवाददाता
जिला सीधी के ग्राम सलैया निवासी अनिल साकेत उम्र 28 वर्ष का बायाँ हाथ मशीन से लकड़ी काटने के दौरान कलाई से पृथक होगा गया था। मरीज़ को सीधी से चिकित्सा महाविद्यालय रीवा से संबद्ध संजयगांधी स्मृति चिकित्सालय रीवा में 25 फरवरी को 9 बजकर 30 मिनिट में लाया गया, जहाँ वरिष्ठ शल्य चिकित्सकों द्वारा संबंधित कों तुरंत भर्ती कर हाथ को जोड़ने का निर्णय लिया गया। चिकित्सालय में पदस्थ प्लास्टिक सर्जन डाक्टर अजय पाठक व वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम द्वारा संबंधित मरीज़ का सफल आपरेशन किया गया। इस जटिल आपरेशन की प्रक्रिया में तकरीबन 6 घंटे लगे। इस शल्य क्रिया में अस्थि रोग विभाग के डॉ बी.बी. सिंह, निश्चेतना विभाग के डॉ अरविन्द राठिया तथा डॉ आशुतोष का विशेष योगदान रहा। इस जटिल आपरेशन को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर चिकित्सालय के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉक्टर राहुल मिश्रा ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है।