
रेडक्रास सोसायटी द्वारा किया गया मातृ शक्तियों का सम्मान
रीवा विशाल समाचार संवाददाता
. भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन स्वागत भवन वृद्धाश्रम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मानस मर्मज्ञ विदुषी श्रीमती ज्ञानवती अवस्थी ने कहा कि रामायण में नारी की महिमा का वर्णन किया गया है और नारी का सम्मान हर काल में हुआ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मोहिना सिंह ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिले में अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं को अध्यात्म के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नारी को अपने अंदर की शक्ति को पहचानना चाहिए।
कार्यक्रम में विविध क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य करने वाली गणमान्य मातृ शक्तियों को सम्मानित किया गया। इस कड़ी में सर्वप्रथम हमारे नगर में रोज सफाई का कार्य करने वाली 5 स्वच्छता कर्मीयो का सम्मान किया गया। इसके उपरांत श्रीमती भारती शर्मा, सीमा श्रीवास्तव, मीनाक्षी शास्त्री, डॉ शैलबाला श्रीवास्तव, डॉ गीता बनर्जी, डॉ मोहिता पांडे, डॉ शैलजा सोनी, श्रीमती ममता नरेंद्र सिंह, श्रीमती सरोज सिंह, श्रीमती मुक्ता त्रिपाठी, श्रीमती मणिमाला सिंह, डॉ आरती तिवारी, श्रीमती रंजना शर्मा के साथ साथ 40 मातृशक्तियों का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी, वाइस प्रेसिडेंट श्री जयंत खन्ना, वाइस चेयरमैन एके खान, डॉ हर्ष सिंह, डॉ सी डी दुबे, डॉ आदित्य तिवारी, डॉ एस के श्रीवास्तव, डॉ सुशील त्रिपाठी, डॉ अजीत सिंह एवं रेडक्रॉस के सदस्यगण उपस्थित रहे।