
ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है – उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
उप मुख्यमंत्री ने बरहदी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अतिरिक्त भवन व बाउन्ड्रीवाल का किया लोकार्पण
विशाल समाचार संवाददाता रीवा
रीवा. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित कराई जा रही हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जिला अस्पताल में होने वाली इलाज व जाँच की सुविधाएं प्रदान किए जाने का कार्य किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के बरहदी ग्राम पंचायत में 10 लाख रुपए की लागत से बनाए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अतिरिक्त भवन तथा 5 लाख रुपए से बनाई गई बाउन्ड्रीवाल का लोकार्पण किया।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था के लिए पर्याप्त जाँच उपकरण व इलाज के लिए उपकरण और अन्य जरूरी सामग्री के साथ ही चिकित्सकीय स्टाफ की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को इलाज व जाँच के मामले में सुविधा संपन्न बनाया जा रहा है ताकि मरीजों का ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज हो सके और उन्हें जिला अस्पताल तक न आना पड़े। उप मुख्यमंत्री ने 31 मार्च तक संचालित हो रहे निरोगी काया अभियान के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों से नि:शुल्क की जाने वाली ब्लडप्रेशर, शुगर व लीवर की जाँच का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जाए। सभी के प्रयास से स्क्रीनिंग के मामले में रीवा जिले को देश में अग्रणी बनाना है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कैंसर की भी नि:शुल्क जाँच किए जाने का अभियान चलाया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए लोगों से जागरूक होने की अपील की तथा अपेक्षा की कि गर्भवती महिलाओं की समय-समय पर जाँच व इलाज की सुविधा अवश्य उपलब्ध कराएं। उन्होंने बरहदी ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन से टंकी निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहदी में ओपीडी बढ़ाने की बात भी कही। श्री शुक्ल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लोगों से संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि महिलाओं व बेटियों के उत्थान के लिए हर संभव कार्य किए जाएं।
इस अवसर पर विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प से ही आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क इलाज की सुविधा लोगों को मिल रही है। केन्द्र व राज्य सरकार समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के उन्नति के लिए हर संभव प्रयासरत है। उन्होंने रीवा के विकास व मूलभूत सुविधाओं में वृद्धि के लिए उप मुख्यमंत्री जी को साधुवाद दिया। विधायक श्री सिंह ने बरहदी ग्राम पंचायत में सड़कों व अस्पताल भवन एवं रायपुर कर्चुलियान महाविद्यालय में अन्य संकाय खोले जाने के लिए शासन स्तर से उप मुख्यमंत्री जी के सहयोग से प्रयास किए जाने के लिए आश्वस्त किया। स्वागत उद्बोधन जनपद सदस्य श्रीमती रेखा सिंह ने दिया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, जनपद अध्यक्ष रायपुर कर्चुलियान सुमन साकेत, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी आरडी सिंह, बृजेन्द्र मिश्रा, बरहदी सरपंच केशकली दाहिया, पुष्पराज सिंह, राजगोपाल मिश्रचारी, रामनारायण सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण, बरहदी व आसपास के गांवों के ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।