Educationमध्य प्रदेश

लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न

लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न

रीवा : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा तथा राज्य वन सेवा की परीक्षा रीवा में 28 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गयी। परीक्षा दो पालियों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तथा दोपहर 2.10 बजे से शाम 4.10 बजे तक आयोजित की गयी। सभी केन्द्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई। रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, एडीएम इला तिवारी ने कई परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर परीक्षा की निगरानी की। एसडीएम हुजूर शैलेन्द्र सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था की निगरानी की।
परीक्षा के संबंध में डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक ने बताया की कुल 11368 उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होना था। प्रथम पाली में 2467 तथा दूसरी पाली में 2521 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 8901 तथा दूसरी पाली में 8847 अभ्यर्थी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में उपस्थित रहे। सभी परीक्षा केन्द्रों से प्राप्त उत्तर पुस्तिकायें कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रेजरी में जमा करा दी गयी हैं। इसे विशेष वाहन से मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग भेजा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button