
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया
पुणे– स्फेरुल फाउंडेशन और लोकप्रिय पूर्व नगरसेविका श्रीमती लताताई दयाराम राजगुरु और युवा उद्यमी श्री कुणालभाऊ राजगुरु के अथक प्रयासों से जननायक स्व. दयाराम राजगुरु संस्कृति भवन पुणे में ब्यूटी पार्लर और ड्रेसमेकिंग का कोर्स पूरा कर रही महिलाओं के लिए मार्च के अंत में ये सभी सौ महिलाएँ सावित्री की लेकी का कोर्स पूरा करेंगी और व्यवसाय और उद्योग करने के लिए आत्मनिर्भर बनेंगी। ऐसा स्फेरूल फाउंडेशन के श्री सूर्यकांत बोराडे कहा है।
ताडीवाला रोड में फाउंडेशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर ‘लड़कियां बचाओ’ का एक बड़ा संदेश दिया गया, साथ ही महिलाओं एवं छोटी बच्चियों के लिए नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया, उसके वाद महिला का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पूर्व नगरसेविका श्रीमती लताताई राजगुरु एवं उद्यमी श्री कुणालभाऊ राजगुरु को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
उस अवसर पर राजगुरु ने युवा छात्र-छात्राओं को स्कूली पुस्तकों का एक सेट प्रदान किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री कवि प्रभु सूनगर, श्री जमसुभाई शेख, श्री कैलास झेंडे, श्री जीतू राजगुरु, सुश्री कॅम्लिन डिसूजा आदि अनेक महिला बहनें एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।