
लोहगांव स्थित संत तुकाराम महाराज शिला मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा एवं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई
पुणे: शिला मंदिर फाउंडेशन और लोहगांव के समस्त ग्रामवासियों की ओर से लोहगांव के शिला मंदिर में संत तुकाराम महाराज की पुण्य तिथि और मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हरिनाम सप्ताह उत्साहपूर्वक मनाया गया.
गुरुबाबा औसेकर महाराज के आशीर्वाद से गुरूवर सद्गुरुनाथ माऊली महाराज वालुंजकर इनके द्वारा वीणा व गाथा पूजन कर लोहगांव के पूर्व सरपंच पांडुरंग खेसे के मार्गदर्शन में आमदार बापू साहेब पठारे की उपस्थिति में शुरूआत की गई।
सप्ताह भर चलने वाले हरिनाम गाथा पारायण मंच चालक के रूप में काम किया।
हभप गोरक्षनाथ वर्पे महाराज ने पहले कंकड़ आरती, महिला भजन, हरिपाठ, हरि जागर, गाथा पारायण, कीर्तन और महाप्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें गुरुवर्य ज्ञानेश्वर महाराज वाबले, ह भ प संतोष महाराज वणवे, हभप कबीर महाराज नोवार, गुरुवर्य गुरुबाबा महाराज औसेकर, डॉ. चेतनानंद उर्फ पंकज महाराज गावड़े, आचार्य हरिदास महाराज पालवे शास्त्री, ह भ प अनिल महाराज देवलेकर, ह भ प डॉ. सुदाम महाराज पानेगांवकर को कीर्तन के रूप में सेवा दी गई। इसके अलावा भाऊसाहेब धावड़े संगीत विशारद, आदिनाथ साटले भजन गंधर्व, चंद्रभागा सातव संगीत विशारद, वैशाली ताई खांदवे संगीत विशारद, पूनम ताई नलकांडे और राधाकृष्ण गरड संगीत अलंकार, इस कार्यक्रम में शंकर महाराज इंगोले, संगीत विशारद तानाजी मते, तुकाराम पांचाल, बलवंत पांचाल महाराज और तालमंथन संगीत गुरु कृपा द्वारा संगीत सेवाएं दी गईं। वारकरी शिक्षा संस्थान के आलंदी देवाची ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में लोहगांव और पंचक्रोशी के कई लोग शामिल हुए और कार्यक्रम से लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में शिला मंदिर प्रतिष्ठान, समस्त लोहगांव ग्रामवासी, भजनी मंडल, महिला मंडल और कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।
प्रतिष्ठान के अध्यक्ष हभप अशोकराव खादवे ने सभी का स्वागत किया।कार्यक्रम में सामाजिक,राजनीतिक और धार्मिक क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।