
नेस्ले इंडिया ने लॉन्च किया किटकैट प्रोफेशनल स्प्रेड – डेज़र्ट्स को मिलेगा नया स्वाद और क्रंच!
Pune: नेस्ले प्रोफेशनल ने कोकोआ-बेस्ड स्प्रेड्स कैटेगरी में कदम रखते हुए किटकैट® प्रोफेशनल स्प्रेड लॉन्च किया है। यह स्प्रेड खासतौर पर HoReCa (होटल, रेस्टोरेंट और कैटरिंग) सेक्टर के लिए तैयार किया गया है, ताकि किटकैट के अनोखे स्वाद और क्रंची टेक्सचर को प्रोफेशनल किचन में शामिल किया जा सके।
आज के बदलते उपभोक्ता माहौल में, शेफ लगातार नए प्रयोग कर रहे हैं ताकि वे अनोखे और लाजवाब डेज़र्ट बना सकें। अपने रिच चॉकलेटी स्वाद और कुरकुरे टेक्सचर के साथ, किटकैट प्रोफेशनल स्प्रेड एक बेहतरीन और रेडी-टु-यूज़ समाधान है, जिसे गर्म या ठंडे व्यंजनों में आसानी से मिलाया जा सकता है। हाथों से बनाई गई पेस्ट्री से लेकर आधुनिक डेज़र्ट तक, इस स्प्रेड का इस्तेमाल टॉपिंग, फिलिंग या डेकोरेशन के रूप में किया जा सकता है, जिससे केक, कुकीज़, पेस्ट्री और बीवरेजेज़ जैसे ढेरों व्यंजनों में किटकैट® वेफर का मज़ा जुड़ जाता है।
किटकैट प्रोफेशनल स्प्रेड के लॉन्च पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये, सौरभ मखीज़ा, डायरेक्टर-नेस्ले प्रोफेशनल, नेस्ले इंडिया ने कहा, ‘’किटकैट भारत के सबसे पसंदीदा ब्रांडों में से एक है। अब किटकैट प्रोफेशनल स्प्रेड के साथ, शेफ इसके खास स्वाद और क्रंची टेक्सचर को आसानी से अपने व्यंजनों में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह नया प्रोडक्ट शेफ को और ज्यादा क्रिएटिव बनने और खाने-पीने के शौकीनों को एक नये स्वाद का अनुभव लेने का मौका देता है। HoReCa और बड़ी कैफे-रेस्टोरेंट चेन के लिए यह एक शानदार और आसान समाधान है, जिससे वे अपने डेज़र्ट और ड्रिंक्स को और भी खास बना सकते हैं।‘’
इस प्रोडक्ट को पहली बार, भारत के अंतरराष्ट्रीय फूड और हॉस्पिटैलिटी फेयर- आहार में पेश किया गया, जिसका आयोजन 4 से 8 मार्च 2025 तक नई दिल्ली में किया गया था। इस लॉन्च के तहत, नेस्ले ने एक इंटरएक्टिव बूथ लगाया था, जहां लाइव टेस्टर सेशन और डेमो के जरिए किटकैट® प्रोफेशनल स्प्रेड के अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल को दिखाया गया। शेफ और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स ने खुद अनुभव किया कि यह स्प्रेड विभिन्न डेज़र्ट में स्वाद और टेक्सचर को कैसे बेहतर बनाता है।
किटकैट प्रोफेशनल स्प्रेड 1 किलो के सुविधाजनक पैक में उपलब्ध होगा, जिसे खासतौर पर होटल, रेस्टोरेंट और कैटरिंग मार्केट की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।