
होली पर्व के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में प्रभारी एएचटी द्वारा सम्पूर्ण जनपद में चलाया गया बालश्रम,भिक्षावृति मानव तस्करी व नशा उन्मूलन अभियान ।
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
इटावा में आज दिनांक 13.03.2025 को मानव तस्करी एवं उच्चाधिकारीगणों द्वारा निर्देशित मानव तस्करी अभियान और अन्य सम्बन्धित अपराध हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा के निर्देशन एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी लाइन महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना एएचटी प्रभारी निरीक्षक दिवाकर प्रसाद सरोज,का0 मोहन सिंह के बालश्रम,भिक्षावृति मानव तस्करी व नशा उन्मूलन अभियान हेतु जनपद इटावा के थाना इकदिल, कोतवाली,सिविल लाइन क्षेत्र के दुकान,प्रतिष्ठान,गैराज.होटल,ढाबा,रेलवे स्टेशन बस स्टैण्ड व मार्केट ,मेडिकल स्टोर,निर्माणाधीन बिल्डिंग व अन्य स्थानो पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। बालश्रम,भिक्षावृति व मानव तस्करी के सम्बन्ध में सयुक्त रुप से लोगो के बीच जनजागरुकता अभियान चलाया गया ।