महाराष्ट्रराजनीति

शरद पवार की पार्टी में आने वाला है भूचाल! बहुत खास नेता के पाला बदलने की अटकलें

शरद पवार की पार्टी में आने वाला है भूचाल! बहुत खास नेता के पाला बदलने की अटकलें

महाराष्ट्र: साल 2023 में अजित पवार अलग हो गए थे, जिसके बाद एनसीपी में टूट हुई। एनसीपी का अधिकार अजित को मिला। वहीं, एनसीपी एसपी के मुखिया सीनियर पवार रहे। हाल ही में हुए

वरिष्ठ नेता शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) में टूट के आसार हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनके बेहद खास नेता पार्टी छोड़कर भतीजे और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पार्टी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर पवार की ओर से कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता संजय शिरसाट ऐसी संभावनाएं जता रहे हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा के अनुसार, शिरसाट का कहना है कि जयंत पाटिल अब एनसीपी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने यह पहले भी कहा है। जयंत पाटिल लंबे समय तक एनसीपी (एसपी) में रहने के मूड में नहीं हैं। शरद पवार की पार्टी में भूचाल आएगा। आप देखेंगे कि जयंत पाटिल अजित पवार की एनसीपी में शामिल हो रहे हैं।’ पाटिल को सीनियर पवार का बेहद खास माना जाता है।

 

 

कैसे शुरू हुईं अटकलें

एनसीपी एसपी के महाराष्ट्र प्रमुख पाटिल ने हाल ही में कहा था कि उनके बारे में कुछ भी निश्चित नहीं हैं। इसके साथ ही अटकलों का दौर शुरू हो गया था। इधर, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टिवार ने कहा था कि पाटिल एनसीपी एसपी के प्रदेश प्रमुख हैं और यह नजर आता है कि वह कुछ दिनों से नाराज हैं। उन्होंने कहा था, ‘हम सिर्फ अंदाजा ही लगा सकते हैं कि वह क्या कहना चाहते हैं।’

 

वड्डेटिवार ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि उनके इस बयान के पीछे का मकसद क्या था। वह एक वरिष्ठ नेता हैं, 8 बार के विधायक हैं और अहम पदों पर रह चुके हैं।’

 

एनसीपी ने क्या कहा

एनसीपी के नेता हसन मुश्रिफ ने कहा था कि यह साफ है कि पाटिल नाखुश हैं। उन्होंने कहा था कि वह जानते हैं कि अगले पांच सालों तक एनसीपी एसपी को बनाए रखना और राजनीति करना संभल नहीं है। इधर, सांसद और एनसीपी एसपी नेता सुप्रिया सुले का कहना है, ‘संगठन की बड़ी शक्ति होने के बाद भी उन लोगों को जय पाटिल की जरूरत है।’

 

साल 2023 में अजित पवार अलग हो गए थे, जिसके बाद एनसीपी में टूट हुई। एनसीपी का अधिकार अजित को मिला। वहीं, एनसीपी एसपी के मुखिया सीनियर पवार रहे। हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी में 41 सीटें जीती थीं। जबकि, शरद गुट सिर्फ 10 पर जीत हासिल कर सका था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button