
परिवारवाद को नकारकर सिर्फ भाजपा ही है कार्यकर्ता आधारित पार्टी :–जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने कहा
विशाल समाचार औरैया संवाददाता संपर्क:98227994568
बिधूना (औरैया) जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे ने आज यहां कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा परिवारवादी व्यवस्था को नकारकर कार्यकर्ता आधारित पार्टी होने के सिद्धांत पर कार्य करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा में एक सामान्य सा कार्यकर्ता किसी भी पद तक पहुंच सकता है जबकि अन्य दलों में ऐसा नहीं है वहां केवल परिवार का व्यक्ति ही राजनैतिक उत्तराधिकारी होता है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दोहरे ने कहा कि जब हमारे जैसे एक सामान्य कार्यकर्ता को पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष जैसी जिम्मेदारी देकर गौरांवित करने का कार्य किया है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी निष्ठावान कार्यकर्ताओं को कभी नजर अंदाज नहीं कर सकती। उनका यह भी कहना था कि कार्यकर्ता को हमेशा अनुशासित रहकर अपनी बात कहनी चाहिए क्योंकि अनुशासन से ही व्यक्ति की महानता और उसके संस्कार परिलक्षित होते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिले के सभी जिला पंचायत वार्डों में समानता के साथ विकास कार्य कराया जा रहा है और इसके लिए बैठक में सभी सम्मानित सदस्यों से उनके क्षेत्र में कराये जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव लिए जाते हैं जिन पर प्राथमिकता से कार्य कराने की योजना बनती है। उन्होंने एक बार फिर कहा कि भाजपा कार्यकर्ता के सम्मान और स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं किया जा सकता, कार्यकर्ता के हितों
के लिए मुझे जो कुछ भी करना होगा मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही होने के नाते कार्यकर्ता के हितों की बात करूंगा। इसके अलावा उनका यह भी कहना था कि प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी ने जिस तरह से पूरे प्रदेश में शाति व्यवस्था को लेकर इकबाल पैदा किया है उससे जनता में सरकार के प्रति निरंतर विश्वास अटूट होता जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने केंद्र सरकार की कई योजनाओं का भी जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में जिस तरह से जनकल्याण के कार्य हो रहे हैं उससे पूरे देश में प्रधानमंत्री जी के प्रति जनविश्वास बढ़ता जा रहा है। भाजपा सर्व समाज के विकास के सिद्धांत पर कार्य करने वाली कार्यकर्ता आधारित पार्टी है।