
आखिरी बुलेट तक लड़े और गोलियां खत्म हुईं तो…’ जाफर एक्सप्रेस के बंधक पुलिस ऑफिसर ने बताई खौफनाक कहानी
पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है. इस ऑपरेशन में सभी बलूच विद्रोही मारे गए और कुछ बंधकों की भी जान गई है. बंधकों के हमले से बचे एक पुलिस ऑफिसर ने बताया है कि कैसे विद्रोहियों ने ट्रेन को कब्जे में किया और कैसे वो उनके चंगुल से भागने में कामयाब हुए.
पाकिस्तान की सेना को 30 घंटे के बाद आखिरकार कामयाबी मिल गई है और जाफर एक्सप्रेस के बंधकों को विद्रोहियों से छुड़ा लिया गया है. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया गया है. हालांकि, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 21 बंधकों की भी जान गई है.