गेंहू उपार्जन हेतु पंजीयन 31 मार्च तक
रीवा विशाल समाचार संवाददाता:
रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन 31 मार्च तक किया जाना है। जिले में निर्धारित 57 केन्द्रों में सेवा सहकारी समिति स्तर पर नि:शुल्क किसानों के गेंहू उपार्जन केन्द्र निर्धारण किया गया है एवं क्षेत्र में संचालित एमपी आनलाइन/कियोस्क/लोक सेवा केन्द्र/ सुविधा केन्द्र के माध्यम से किसानों के पंजीयन निर्धारित शुल्क अनुसार किये जा रहे है। गेंहू उपार्जन हेतु शासन द्वारा समर्थन मूल्य प्रति Ïक्वटल रूपये 2425 एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित बोनस राशि रूपये 175 रूपये प्रति Ïक्वटल के मान से किसानों को आनलाइन विक्रय फसल का भुगतान किया जायेगा। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने कृषकों से अपेक्षा की है कि सुविधा अनुसार पंजीयन अवधि समाप्त होने के पूर्व नजदीकी समिति के पंजीयन केन्द्र/एमपी आनलाइन/कियोस्क/लोक सेवा केन्द्र/सुविधा केन्द्र के माध्यम से पंजीयन करा ले।