
सड़क दुर्घटना में मधेसरा का एक पूरा परिवार उजड़ गया,अब तक सरकारी लाभ नही,लोगों में नाराजगी
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
सीतामढ़ी बरियारपुर फोरलेन विस्मिल्ला चौक पर हुए भीषण सड़क दुर्घटना ट्रक एवं टेम्पो के आमने सामने टक्कर में भुतहि मधेसरा के एक ही परिवार से पति पत्नी और एक बच्ची की मौत हुई थी। महिला चार माह की गर्भवती भी थी और वह बच्चा भी गर्भ में ही मर गया था,दुर्घटना में 28 वर्षीय भरत साह,उनकी 26 वर्षीय पत्नी अंजलि देवी और उनकी 4 वर्षीय भतीजी सरिता कुमारी समेत टेम्पु चालक सत्येन्द्र राम की मौत हो गई थी,लेकिन अब तक पीड़ित परिवार को किसी भी तरह का सरकारी लाभ नहीं मिलने से समाज के लोगों ने नाराजगी जताई। कानू कल्याण महासभा संगठन के लोग,साथ में पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया कि पिड़ित परिवार निहायत ही निर्धन और गरीब है इनको त्वरित समुचित सहयोग एवं मदद की जरूरत है मिडिया में आई खबर को संज्ञान में लेते हुए संगठन के लोग पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे ।
कानू कल्याण महासभा सीतामढ़ी के अध्यक्ष रामेश्वर साह , डॉ अमरनाथ गुप्ता, सचिव रविंद्र कुमार, महामंत्री अशोक कुमार,पैक्स अध्यक्ष अभिमन्यु साह ,राम जिनिस गुप्ता,शंभू साह, रामजी साह, यदुवंश पंजियार, जयकांत ठाकुर, के साथ पूर्व सैनिक अनिल कुमार व अन्य गणमान्य लोग मधेसरा पहुंचे, जहां सड़क दुर्घटना में मृतक पति-पत्नी और एक बच्ची के परिजनों से मिले । सरकारी सहायता नहीं मिलने पर सभी नाराज दिखे। संगठन के लोगों ने कहा कि इतना हृदय विदारक घटना था । इसमें अविलंब सरकारी सहायता मिलना चाहिए,जो अब तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास ठीक से रखने के लिए घर और संसाधन भी नहीं है। एक बच्ची जो मरी है उसकी माँ भी 6 माह पहले मर चुकी है। मृतक भरत साह का एक भाई दिव्यांग है। पिड़ित परिवार की माली हालत ठीक नहीं है ।