
विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारी के क्रम में निर्वाचक नामावली को सुदृढ़ करने,मतदान केंद्र स्तर पर बी एल ए की नियुक्ति करने,अहर्ता प्राप्त व्यक्तियों का निर्वाचक सूची में पंजीकरण
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारी के क्रम में निर्वाचक नामावली को सुदृढ़ करने,मतदान केंद्र स्तर पर बी एल ए की नियुक्ति करने,अहर्ता प्राप्त व्यक्तियों का निर्वाचक सूची में पंजीकरण को लेकर उप विकास आयुक्त श्री मनन राम की अध्यक्षता में कल देर शाम विमर्श सभा कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।उप विकास आयुक्त ने उपस्थित प्रतिनिधियों से अनुरोध करते हुए कहा की अर्हता प्राप्त निर्वाचकों के पंजीकरण हेतु लोगों को जागरूक करने में आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाए।साथ ही उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वैसे मतदान केंद्र को चिन्हित करें जिस पर अर्हता प्राप्त निर्वाचकों के विरुद्ध मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या कम है तथा उक्त मतदान केंद्रों के परिसीमन क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आवश्यक जागरूकता अभियान का संचालन किया जाए। डीडीसी ने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र वार बीएलए की नियुक्ति करने हेतु आवश्यक कार्रवाई किया जाए ताकि आगामी निर्वाचनों के मद्देनजर मतदान केंद्र स्तर पर राजनीतिक दलों की सहभागिता सुनिश्चित किया जा सके।उन्होंने कहा कि इसके लिए निर्वाचन विभाग द्वारा विकसित पोर्टल का उपयोग किया जा सकता है।उन्होंने अनुरोध किया कि सभी राजनीतिक दल युवा मतदाताओं के निर्वाचन में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु समुचित कार्रवाई करें । उन्होंने कहा कि इस संबंध में राजनीतिक दलों का सुझाव भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।सभी निर्वाचक निबंधन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्र के उच्च विद्यालय/कॉलेज में साप्ताहिक रूप से जागरूकता अभियान एवं स्वीप गतिविधि का संचालन किया जाए। वही उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार के द्वारा बताया गया कि 18 —19 age Group Electors की संख्या 30,854 है। बैठक में पीडब्ल्यूडी निर्वाचकों के संबंध में भी चर्चा की गई।उप निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि PwD निर्वाचकों को मतदान केंद्र पर मतदान के दौरान समुचित सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न विभागों को निर्देशित किया गया है।उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि पीडब्ल्यूडी निर्वाचकों को मतदान के दौरान कोई कठिनाई नहीं हो। बताया कि जिले में कुल PwD निर्वाचकों की संख्या 26847 है जबकि टोटल सर्विस वोटर 2631हैं।उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की वेबसाइट
(ceobihar.nic.in) पर मतदाताओं के पंजीकरण हेतु आवेदन किया जा सकता है जहां समर्पित आवेदन की अद्यतन स्थिति,अपने मतदान केंद्र, BLO ,निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। डीडीसी ने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि मतदाता सूची को सुदृढ़ करने तथा मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में की जा रही तैयारी से सभी मतदाताओं को अवगत कराने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें एवं निर्वाचकों के पंजीकरण, मतदान केंद्रों की स्थापना, मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधा के संबंध में कोई सुझाव हो तो जिला प्रशासन को इसे अवगत कराया जा सकता है।
बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व संदीप कुमार ,अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ० विपिन कुमार ,जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, डीसीएलआर सदर अमित कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।