
ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने ‘ह्यूंडई ऑल्वेज अराउंड’ कैपेन के 2025 संस्करण की घोषणा की
पुणे : भारत की अग्रणी प्रीमियम एवं स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एच एम आई एल) ने आज ‘ह्यूंडई ऑल्वेज अराउंड’ कैंपेन के 2025 संस्करण की घोषणा की। कैंपेन के तहत मौजूदा ग्राहकों को उनके ह्यूंडई व्हीकल के लिए फ्री चेक-अप की सुविधा और सर्विस पर डिस्काउंट कूपन पाने का मौका मिलेगा। ग्राहकों को ध्यान में रखकर शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य ग्राहकों के लिए ऑनरशिप के अनुभव को बेहतर बनाना और अपनी गाड़ी को अपग्रेड या एक्सचेंज करने के बारे में सोच रहे ग्राहकों, पहली बार के खरीदारों या संभावित खरीदारों के साथ जुड़ना है। इस एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी पहल को रविवार, 23 मार्च, 2025 को आयोजित किया जाएगा।
ग्राहकों को केंद्र में रखने वाली इस अनूठी पहल को लेकर एच एम आई एल के पूर्णकालिक निदेशक एवं चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री तरुण गर्ग ने कहा, ‘ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड में हम हर मोड़ पर अपने ग्राहकों के साथ खड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ‘ह्यूंडई ऑल्वेज अराउंड’ कैंपेन भरोसे और ग्राहकों को प्राथमिकता में रखने के हमारे समर्पण के साथ-साथ स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस और शानदार ऑनरशिप अनुभव प्रदान करने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस एक दिवसीय कैंप के 2025 संस्करण का आयोजन रविवार, 23 मार्च, 2025 को किया जाएगा। यह अपने ग्राहकों को अनूठा अनुभव प्रदान करने के हमारे प्रयासों को मजबूती देने वाली पहल है। विगत वर्षों में ‘ह्यूंडई ऑल्वेज अराउंड’ कैंपेन ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में एक शानदार प्रोग्राम के रूप में उभरकर सामने आया है, जिसके तहत मौजूदा एवं संभावित ग्राहकों को उनके नजदीकी केंद्र पर एक ही छत के नीचे ह्यूंडई की अनूठी सेल्स, सर्विस एवं पुरानी कारों की बिक्री को लेकर बेहतरीन अनुभव पाने का मौका दिया जाता है।’
इस दौरान ह्यूंडई के कुशल तकनीशियन एक कॉम्प्लिमेंटरी 18-पॉइंट चेक-अप के बाद ग्राहकों को उनके वाहन के लिए सर्विस संबंधी जरूरतों के बारे में बताएंगे। कई एंगेजमेंट एक्टिविटीज भी आयोजित की जाएंगी, जहां ग्राहकों को इनाम जीतने का मौका मिलेगा:
§ एक्सेसरीज पर 20% की छूट
§ व्हील अलाइनमेंट एवं बैलेंसिंग पर 50% की छूट
§ इंटीरियर क्लीनिंग एवं एक्सटीरियर एनरिचमेंट पर 30% की छूट
§ मैकेनिकल लेबर पर 20% की छूट
§ एंटी रस्ट कोटिंग पर 10% की छूट
§ फ्री ड्राई वाश सर्विस
मौजूदा एवं संभावित ग्राहकों को अपनी मौजूदा कार का मूल्यांकन करने, अपनी पसंदीदा ह्यूंडई कार की टेस्ट ड्राइव लेने और नई ह्यूंडई कार बुक करने का भी मौका मिलेगा। ह्यूंडई के सुपर डिलाइट मार्च ऑफर के तहत ग्राहक नई ह्यूंडई कार की खरीद पर 55,000 रुपये (कैश एवं एक्सचेंज बेनिफिट समेत) तक का लाभ भी पा सकते हैं। मार्च, 2025 के अंत तक ग्राहकों को 5,000 रुपये का अतिरिक्त स्क्रैपेज बोनस भी दिया जा रहा है। ह्यूंडई ऑल्वेज अराउंड कैंपेन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी ह्यूंडई डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं।