शहर के 50 युवाओं को दिया गया डेंगू मलेरिया उन्मूलन का प्रशिक्षण
विशाल समाचार संवाददाता रीवा
रीवा संचारी रोगों से बचाव के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया और डेंगू के बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ-साथ रीवा शहर में मलेरिया और डेंगू रोधी दस्ता गठित किया गया है। इसमें शामिल 50 युवाओं को डेंगू और मलेरिया के नियंत्रण तथा उन्मूलन का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। युवाओं को जिला मलेरिया कार्यालय की ओर से शाखा द्विवेदी तथा दिवाकर मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। युवाओं को एम्बेड परियोजना की क्षेत्रीय समन्वयक कंचन सिंह तथा मास्टर ट्रेनर दिव्यांश पाण्डेय द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया।