
कलेक्टर ने जल निगम के कार्यों की समीक्षा की
विशाल समाचार संवाददाता रीवा
रीवा : कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले में जल निगम के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में कंदैला ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिये कि अंतिम घर तक पानी पहुंचे तथा लोगों के घरों में अंदर नल का कनेक्शन हो। उन्होंने अनाधिकृत कनेक्शन करने वालों के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिये। उल्लेखनीय है कि कंदैला परियोजनान्तर्गत 109 ग्रामों में हर घर जल प्रदाय किया जा रहा है जिसमें गंगेव के 21, रायपुर कर्चुलियान के 50, रीवा के 7 तथा सिरमौर के 31 ग्राम शामिल है।
रीवा बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 1613 ग्रामों के हर घर में जल प्रदाय की योजना में इंटेकवेल निर्माण पाइपलाईन बिछाने तथा टंकी निर्माण सहित 74 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। कलेक्टर ने कार्य को गति देने तथा वाट्सअप ग्रुप बनाकर कार्य की अद्यतन प्रगति की जानकारी शेयर करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समय सीमा में सभी अधोसंरचना निर्माण के कार्य पूर्ण करें। टमस ग्रामीण जल प्रदाय योजना के तहत 675 ग्रामों के घर-घर जल प्रदाय योजना में 65 प्रतिशत प्रगति पर कलेक्टर ने असंतोष व्यक्त किया तथा निर्देश दिये कि कार्यों में अधिक तत्परता से गति देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अधिक संख्या में श्रमिक लगाकर कार्य को तेजी से पूर्ण करायें तथा पूरी क्षमता से कार्य में प्रगति लायें। बैठक में जल निगम के महाप्रबंधक चित्रांशु उपाध्याय ने परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी दी। इस दौरान जल निगम के अधिकारी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।