बाल संप्रेक्षण गृह में आयोजित किया गया विधिक साक्षरता शिविर
विशाल समाचार संवाददाता रीवा
रीवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राकेश मोहन के प्रधान के मार्गदर्शन में बाल संप्रेक्षण गृह रीवा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश सुधीर सिंह राठौर ने किया। इस अवसर पर न्यायाधीश श्री राठौर ने कहा कि सकारात्मक जीवनशैली से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। सभी किशोर अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाये। शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री समीर कुमार मिश्र ने कहा कि हमे अपने मन को भटकाव से बचाना है अपना जीवन विधि का पालन करते हुए विताना है। जीवन में सदैव ऐसे कार्य करें जिससे स्वयं हमें और परिवार तथा समाज को गौरव का अनुभव हो। शिविर में बालकों के अधिकारों तथा बाल कल्याण के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी गयी है। शिविर में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री केपी शर्मा तथा श्रीमती रंजना शर्मा, बाल संप्रेक्षण गृह की अधीक्षिका श्री अर्चना पचौरी, परिवीक्षा अधिकारी अनिल पाण्डेय तथा बालकगण उपस्थित रहे।