
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए०के शर्मा का जौनपुर, भदोही एवं मऊ का तीन दिवसीय दौरा
श्री ए0के0 शर्मा अपने प्रभार जनपदों एवं गृह जनपद में लोगों को बतायेंगे योगी सरकार की 08 वर्षों की उपलब्धियां
लखनऊ विशाल समाचार संवाददाता
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 08 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में अपने प्रभार जनपद जौनपुर एवं भदोही पहुंचकर वहां पर आयोजित विविध कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे और जनपदवासियों को योगी सरकार की 08 वर्ष की अभूतपूर्व उपलब्धियों एवं कार्यों की जानकारी देंगे। तत्पश्चात अपने गृह जनपद मऊ पहुंचकर नगर विकास की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।
श्री ए0के0 शर्मा 25 मार्च को दोपहर 12ः00 बजे जौनपुर के कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन संबंधी कार्यों की जानकारी लोगों को देंगे। इसी प्रकार 26 मार्च को अपने प्रभार जनपद भदोहीं पूर्वाह्न 11ः00 बजे पहुंचकर विभूति नारायण राजकीय इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड, ज्ञानपुर भदोही में प्रदेश सरकार की 08 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर लोगों को सरकार के कार्यों की जानकारी देंगे। तत्पश्चात 26 मार्च को ही सायं 06ः00 बजे अपने गृह जनपद मऊ में तमसा नदी तट के विकास हेतु नगर विकास की विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
श्री ए0के0 27 मार्च को अपने गृह जनपद मऊ स्थित सोनी धापा इण्टर कॉलेज में आयोतिज विविध कार्यक्रम में प्रतिभाग कर योगी सरकार की 08 वर्षों की अभूतपूर्व उपलब्धियों की जानकारी जनपदवासियों को देंगे।