
जिला पदाधिकारी, श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थिति विमर्श कक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक की गई।
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
बैठक में जिले के विभिन्न विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सभी संबंधित विभागों की प्रोग्रेस रिपोर्ट की समीक्षा की गई।वहीं नगर आयुक्त नगर निगम सीतामढ़ी द्वारा पी0पी0टी0 के माध्यम से सीतामढ़ी शहर एवं महत्वपूर्ण स्थलो के डेवलपमेंट को लेकर मास्टर प्लान को दिखाया गया जिसमें ट्रैफिक सर्वे, लैंड सर्वे एवं शहर में हो रहे जल जमाव की समस्या पर चर्चा की गई एवं सीतामढ़ी शहर को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने का को लेकर विमर्श किया गया।
पंचायत सरकार भवन के लिए ली गई जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर संबंधित अंचल अधिकारियों से समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मिल रही प्राप्त शिकायतों के आधार पर नल जल की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया गया।
कृषि विभाग के समीक्षा के क्रम में सीमावर्ती प्रखंडों में हो रही उर्वरक की कालाबाजारी को लेकर छापेमारी करने का निर्देश सभी अनुमंडल अधिकारी एवं कृषि पदाधिकारी को दिया गया।
जिले में अवैध खनन को लेकर जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि अवैध खनन पर विशेष नजर रखी जाए अवैध खनन से राजस्व की क्षति के साथ पर्यावरण पर भी असर पड़ता है जिसे लेकर सभी अनुमंडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में छापेमारी करें एवं अवैध खनन पर रोक लगाये।
WPU निर्माण हेतु लंबित भूमि की उपलब्धता को लेकर सभी अंचलाधिकारी से समीक्षा की गई एवं भूमि के उपलब्धता करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया।
सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रखंड निरीक्षण के दौरान पंचायत स्तर पर नल जल,सोलर स्ट्रीट लाइट, आवास, मनरेगा, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना एवं पंचायत स्तर की योजनाओं की जांच करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क, जल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समन्वय बनाए रखा जाए।
बैठक में अधिकारियों द्वारा विभिन्न समस्याओं को भी उठाया गया जिनका समाधान करने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से समर्पण भाव से कार्य करने और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने का आह्वान किया।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनन राम, अपर समाहर्ता राजस्व श्री संदीप कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री बृज किशोर पांडे, सिविल सर्जन, नगर आयुक्त श्री प्रमोद कुमार पांडे, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर श्री संजीव कुमार, सभी विभागों के तकनीकी पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे।