
नवनिर्मित पूर्णकंप्यूटर कृत जिला अपर निबंधन कार्यालय सीतामढ़ी का शुभारंभ जिला पदाधिकारी सह समाहर्ता सीतामढ़ी के कमलों द्वारा, किया गया
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
उक्त शुभारंभ कार्यक्रम में जिला अवर निबंधक सीतामढ़ी, अवर निबंधक ढेँग, अवर निबंधक परिहार, अवर निबंधक पुपरी, अवर निबंधक भूतही,एवं जिला अवर निबंधक कार्यालय सीतामढ़ी के सभी कर्मी दस्तावेज लेखक एवं अन्य गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे
नवनिर्मित निबंधन कार्यालय में वाताअनुकूलित मॉडर्न कैंटीन, प्रतीक्षालय, स्टाफ रूम अभिलेखागार, कम्प्यूटर रूम, एवं सुविधा जिला अपर निबंधन कार्यालय सीतामढ़ी में की गई है
उक्त भवन में निबंधनार्थ जनता हेतु शौचालय प्रतीक्षालय एवं सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है
मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी ने कहा कि नव निर्मित पूर्ण कंप्यूटर कृत जिला निबंधन कार्यालय का शुभारंभ प्रशासनिक सुधार की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।यह प्रणाली न केवल नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करेगी बल्कि सरकारी कामकाजी प्रणाली को और अधिक पारदर्शी, तेज और प्रभावी बनाएगी। कहा कि कंप्यूटर कृत जिला निबंधन कार्यालय का शुभारंभ एक महत्वपूर्ण कदम है जो प्रशासनिक प्रक्रिया को सुगम, पारदर्शी और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।