सीतामढ़ी

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैरगनिया का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम में चिकित्सक की उपस्थिति एएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति रोस्टर के अनुसार जांच की गई

 

जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैरगनिया का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम में चिकित्सक की उपस्थिति एएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति रोस्टर के अनुसार जांच की गई।

विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी

जिलाधिकारी द्वारा ओपीडी काउंटर पर प्रतिदिन किए गए ओपीडी की संख्या की जांच की गई।

प्रसव वार्ड में बेड की स्थिति सीसीटीवी, अग्निशामक यंत्र बिजली के उपकरण, भवन की जर्जर स्थिति एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं की स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित पीएचसी प्रभारी को आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के साथ सभी को ठीक करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप प्रसव की संख्या की जाँच की मानक के अनुरूप सभी मरीजों को आवश्यक दवाएं देने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाए, दवा वितरण कक्ष, दवा स्टोर, टीकाकरण कक्ष, जांच केंद्र, महिला पुरुष वार्ड, ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था साफ-सफाई महिला एवं पुरुष शौचालय की साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने अनावश्यक रूप से चल रहे अवैध नर्सिंग होम की जांच करने का निर्देश सबंधित पदाधिकारी को दिया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए आमजनों से मिलकर जिलाधिकारी ने फीडबैक लिया गया। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया एवं परिसर की साफ सफाई के लिए कार्यपालक पदाधिकारी बैरगनिया को निर्देशित किया गया।

 

साथ ही जिलाधिकारी द्वारा बैरगनिया प्रखंड अंतर्गत पचटकी यद्दु पंचायत में बन रहें स्वास्थ्य उप केंद्र पचटकी यद्दु (हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर) का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सिविल सर्जन से बात कर बिहार मेडिकल स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के द्वारा चल रहे निर्माण कार्य को 10 अप्रैल तक पूर्ण करते हुए निर्देश दिया गया की जल्द से जल्द प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बैरगनिया को हैंड ओवर करें जिससे पचटकी यद्दु एवं इससे सटे पंचायत को स्वास्थ्य संबंधित मूल सुविधाएं मिल सके।

 

उक्त निरीक्षण में प्रखंड नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बैरगनिया,कार्यपालक पदाधिकारी बैरगनिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी बैरगनिया के साथ संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button