
जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय बैरगनिया प्रखंड के पचटकी यद्दु पंचायत भवन में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे।
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय बैरगनिया प्रखंड के पचटकी यद्दु पंचायत भवन में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे। उपस्थित आम –आवाम से उन्होंने संवाद स्थापित किया।उपस्थित लोगों से उन्होंने फीडबैक भी ली तथा इस उनकी समस्याओं को सुना।समस्याओं के निराकरण के निमित उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उक्त मौके पर जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं को सुनना एवं उनका निराकरण करने का है। साथ ही इससे अवगत होना कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं जो पंचायत स्तर पर संचालित की जा रही है, उनका क्रियान्वयन सही तरीके से हो रहा है या नहीं और उसके जो लाभार्थी है उनको किसी योजना का लाभ लेने में किसी प्रकार की कठिनाई हो रही है या नहीं या किसी प्रकार की उनकी शिकायत या परिवाद है तो उनको सुनना तथा उसके निराकरण के निमित अग्रेतर कार्रवाई करना है। कहा कि सभी अनुमंडल,प्रखंड एवं पंचायत स्तर के कर्मी सजग रहेंगे तभी सभी योजनाओं का लाभ सभी योग्य लाभार्थी को मिल सके इस दिशा में गंभीरता से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन का निर्माण इसलिए किया गया है कि सभी पंचायत स्तरीय कार्य पंचायत भवन में ही किया जा सके एवं सभी तरह की सेवाएं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि आपको प्रखंड ,अनुमंडल या जिला में जाने की जरूरत न पड़े। पंचायत भवन का संचालन सही से हो इसके लिए निर्देशित किया गया है। आरटी पीएस की सुविधाओं का संचालन का कार्य कार्यपालक सहायक को ऑनलाइन सेवाओं का लाभ देने हेतु सख्त निर्देश दिया गया है ताकि सभी आम जनों का कार्य ससमय हो सके। पंचायत स्तर पर महत्वपूर्ण योजनाएं, हर घर नल का जल, स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं ,दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सको की ड्यूटी, विद्यालय का संचालन एवं मध्यान भोजन बन रहा है या नहीं,बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आईसीडीएस द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन गर्भवती महिलाओं को योजनाओं का लाभ, कृषि, श्रम, उद्योग विभाग आदि की योजनाओं का पंचायत सरकार भवन में प्रचार प्रसार हो। उपरोक्त सभी योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिल सके इस बाबत संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। आज के जनता दरबार में अधिकांश मामले भूमि विवाद,आपूर्ति,पेंशन, अतिक्रमण,पीएचइडी स्वास्थ्य,सामाजिक सुरक्षा एवं आईसीडीएस, सड़क से संबंधित थे। आम जन से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन ससमय करने का निर्देश अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। आरटीपीएस काउंटर का सही संचालन करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। लगातार फील्ड विजिट करें।केंद्रों पर सेविका सहायिका की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
मौके पर प्रखंड नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन, बैरगनिया,बीडीओ ,सीओ, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी बैरगनिया, सीडीपीओ एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।