इटावा

उ0प्र0 सरकार के “सेवा सुरक्षा एवं सुशासन” की नीतियों के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन प्रदर्शिनी पंडाल में किया गया

उ0प्र0 सरकार के “सेवा सुरक्षा एवं सुशासन” की नीतियों के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन प्रदर्शिनी पंडाल में किया गया

विशाल समाचार संवाददाता इटावा

इटावा उ0प्र0 सरकार के “सेवा सुरक्षा एवं सुशासन” की नीतियों के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन प्रदर्शिनी पंडाल में किया गया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता भदौरिया सदर विधायक जी ने सर्वप्रथम फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात माननीय विधायक जी द्वारा सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया गया। माननीय विधायक जी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। माननीय विधायक जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि हम विकास के साथ साथ हमारी संस्कृति हमारी विरासत एक वृहद रूप में खड़ी है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्य मंत्री जी के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है एवं पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है, साथ ही साथ उन्होंने यह भी अवगत कराया कि उ0प्र0 में किसानों को किसान सम्मान निधि दी जा रही है एवं कृषि विभाग से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय प्रदर्शिनी पंडाल में ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और योजनाओं का लाभ उठाएं। कार्यक्रम में माननीय विधायक जी द्वारा विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

 

कार्यक्रम के दौरान श्रम विभाग द्वारा दस लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। जिसमें ई0 श्रम योजना के अंतर्गत 01- श्रीमती प्रीती पत्नी स्व० छुन्ना बाबू, निवासी यशोदा नगर कोकपुरा इटावा। 02- श्रीमती सुमन पत्नी स्व० बृजमोहन, निवासी मोहन की मडैया जसवन्तनगर इटावा। 03- श्रीमती गिरजा पत्नी स्व० शैलेन्द्र कुमार, निवासी शिलायता पो० झबरापुरा जसवन्तनगर इटावा। 04- श्रीमती शीला देवी पत्नी गयादीन, निवासी नगला निगोली इटावा। (इटावा सदर) पुत्री विवाह योजना के अंतर्गत 01- श्रीमती अनिल कुमारी पत्नी स्व० बदन सिह, निवासी रामनगर इटावा 02- श्रीमती अरूबन निशा पत्नी शौकतअली, निवासी ब्राउन गंज इटावा। 03- कप्तान सिंह पुत्र जीवाराम, निवासी रामनगर इटावा। मातृत्व शिशु बालिका मदद योजना के अंतर्गत 01- श्री अनुराग बाबू पुत्र श्री ब्रहमानन्द, निवासी रामनगर इटावा। 02- श्री आजाद सिह पुत्र श्री जगदीश सिह, निवासी मोहल्ला सती इटावा। 03- श्रीमती पूजा यादव पत्नी अनिल प्रताप, निवासी मुन्नी अडडा इटावा। श्रमिक पंजीकरण हेतु पात्रता एवं प्रक्रिया •ऐसे सभी निर्माण श्रमिक जो 18 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के हैं और जिन्होंने पंजीकरण के समय पिछले 12 माह में 90 दिनों तक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो।• निर्माण श्रमिक श्रम विभाग के जिला श्रम कार्यालय/जन सेवा केन्द्रों / कामन सर्विस सेंटर पर पंजीयन फार्म के साथ दो फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ निर्माण श्रमिक के रूप में गत 12 महीनों में 90 दिनों तक कार्य करने का प्रमाण पत्र सहित रू0 20/- पंजीकरण शुल्क एवं अंशदान रू0 20/- एक वर्ष का अंशदान के साथ सम्पर्क करें। निर्माण श्रमिक एक साथ 03 वर्ष का अंशदान स० 60/- जमा कर सकता है। आवेदन upbocw.in पर स्वयं या जनसेवा केन्द्र से कराया जा सकता है। योजनाओं में आवेदन निःशुल्क है।, टोल फ्री नं0- 18001805412

कृषि विभाग द्वारा ऋण मोचन योजना के अंतर्गत 45971 कृषकों को 235.62 करोड़ रुपये का ऋण मोचन किया गया।,

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी०एम०कुसुम) के अंतर्गत कुल 668 किसानों के यहाँ सोलर सिंचाई पम्प की स्थापना कराई गई।,

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत पिछले 08 वर्षों के भीतर 23567 किसानों को 9.73 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति प्राप्त हुई है।,

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जनपद में कुल 284270 कृषकों को अबतक कुल 780.85 करोड रुपये की धनराशि उनके बैंक खाते में सीधे डी०बी०टी० के माध्यम से कराया गया।, • खेत तालाब योजना के अंतर्गत 56.39 लाख रुपये के वित्तीय पोषण से अबतक कुल 96 तालाब निर्मित कराए गये जिससे कुल 205 हे0 सिचिंत क्षेत्र में वृद्धि हुई है।,

पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत जनपद में अबतक कुल 06.61 करोड़ रुपये के वित्तीय पोषण से 3925 हे० बीहड़, बंजर एवं समस्याग्रस्त भूमि का सुधार कराया गया।,

कृषि यंत्रों का वितरण जनपद के कुल 1265 किसानों को एकल कृषि यंत्र, 35 फार्म मशीनरी बैंक तथा 52 कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना कराते हुए अबतक कुल 12.45 करोड़ रुपये का अनुदान किसानों को डी०बी०टी० के माध्यम से उनके बैंक खातों में उपलब्ध कराया गया।,

निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरण के अंतर्गत वर्ष 2017-18 से अबतक कुल 65971 दलहन, तिलहन एवं श्री अन्न के बीज मिनीकिट किसानों को निःशुल्क वितरित किया गया।,

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत जनपद के 510243 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया गया है।,

 

प्राकृतिक खेती / जैविक खेती परम्परागत कृषि विकास योजना के अन्तर्गत कुल 87.74 लाख रुपये के वित्तीय पोषण से कुल 20 क्लस्टर का गठन कर 400 हेक्टेयर क्षेत्रफल में कार्य कराया जा रहा है जिसमें कुल 673 कृषक सम्मिलित है।,

किसान क्रेडिट कार्ड वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 से अबतक कुल 463794 किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया।,

फसली ऋण वितरण के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 से अबतक कुल रु0 41.262 करोड़ फसली ऋण का वितरण गया।,

प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वाबलम्बन योजना (एग्रीजंक्शन योजना) के अंतर्गत एक जगह पर किसानों को सुगमतापूर्वक बीज, कृषि रक्षा रसायन आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वालम्बन योजना (एग्रीजंक्शन योजना) के अन्तर्गत कुल 99 की स्थापना जनपद में कराई गई।,

कृषक उत्पादन संगठन के अंतर्गत जनपद में अबतक कुल 30 एफ०पी०ओ० का गठन किया गया. 13 फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना की गई।,

द मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला) के अंतर्गत जनपद के दूर-दराज के इजाकों में बैठे किसान भाईयों को तकनीकी ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत गोष्ठी / किसान पाठशाला का आयोजन कुल 1812 ग्राम पंचायतों में खरीफ एवं रबी सीजन में कराया गया जिसमें कुल 2.86 लाख से अधिक किसानों ने प्रतिभाग कर कृषि सम्बन्धी नवीनतम तकनीकी जानकारी प्राप्त की।, •उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम (अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023) के अंतर्गत 4573 कृषकों को निःशुल्क मिनीकिट वितरित की गयी। मिलेट्स अनुसंधान एवं नवाचार हेतु प्रोत्साहन तथा मिलेट्स के मोबाइल आउटलेट एवं स्टोर की स्थापना हेतु प्रोत्साहन किया जा रहा है।, डिजिटल क्राप सर्वे डिजिटल काप सर्वे का कार्य खरीफ 2023 से प्रारम्भ हुआ है। खरीफ 2023 में राजस्व एवं कृषि विभाग के सहयोग से जनपद के 10 राजस्व ग्राम में डिजिटल कॉप सर्वे कार्य पूर्ण किया गया। रबी में जनपद के समस्त 618 राजस्व ग्रामों के 361478 गाटा का सर्वे का कार्य पूर्ण किया गया। वर्ष 2024-25 में 590 राजस्व ग्राम के 524327 गाटों का सर्वे का कार्य क्रमिक है।, एग्रीस्टैक योजनान्तर्गत किसानों के भूलेख को आधार लिंक कर स्टेट फार्मर रजिस्ट्री का डेटावेस तैयार करने का कार्य भी देश में पहली वार वर्तमान वित्तीय वर्ष में शुरु हुआ है।

जनपद में अबतक कुल 278034 कृषकों में से 121633 कृषकों ने फार्मर रजिस्ट्री करायी गयी।, जनपद में कृषि कल्याण केन्द्र की स्थापना ‘सिगल विण्डों सिस्टम द्वारा कृषकों को गुणवत्तायुक्त बीज, कृषि रक्षा रसायन तथा कृषकों को परामर्श देने हेतु जनपद में 02 कृषि कल्याण केन्द्र स्थापित किये है।

जनपद में कुल प्रतिवेदित क्षेत्रफल 240 लाख हेक्टेयर है जनपद में लगभग 2.00 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खेती की जाती है। जनपद में वर्ष 2016-17 में 6.71 लाख मै० टन खाद्यान्न उत्पादन प्राप्त हुआ है जो वित्तीय वर्ष 2024-25 में बढ़कर 7.82 लाख मै०टन हो गया है। इस प्रकार वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 10 लाख मै०टन से अधिक खाद्यान्न उत्पादन प्राप्त हुआ है।

जनपद में तिलहन के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 में 0.450 लाख मै० टन तिलहन का उत्पादन प्राप्त हुआ है जो वित्तीय वर्ष 2024-25 में बढ़कर 0.548 लाख मै० टन हो गया है। इस प्रकार वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 1.05 लाख मै०टन से अधिक खाद्यान्न उत्पादन प्राप्त हुआ है।

जनपद में दलहन के अन्तर्गत्त वर्ष 2016-17 में 0.132 लाख मै० टन दलहन का उत्पादन प्राप्त हुआ है जो वित्तीय वर्ष 2024-25 में बढ़कर 0.250 लाख मै० टन हो गया है। इस प्रकार वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 0.35 लाख मै०टन से अधिक खाद्यान्न उत्पादन प्राप्त हुआ है। कृषि विभाग द्वारा लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया,

01. नवाब सिंह पुत्र श्री प्रभुदयाल निवासी सुनवारा बढ़पुरा।

02. श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी श्री बच्चीलाल, निवासी नागा लोलपुर महेवा।

03. श्रीमती सीमा देवी पत्नी श्री अवधेश कुमार, निवासी निलोई जसवन्तनगर।

04. श्रीमति भावना पत्नी श्री केशव कुमार निवासी जाजेपुर चकरनगर।

05. श्रीमती सुखदेवी पत्नी श्री रामगोपाल, निवासी देशरमऊ बढपुरा।

06. श्री महेश चन्द्र पुत्र श्री रामबहादुर, निवासी किल्ली सुल्तानपुर बसरेहर।

07. श्री कौशल सिंह पुत्र श्री प्रताप सिंह, निवासी लोकासई बसरेहर।

08. श्री अमर सिंह पुत्र श्री तुलाराम निवासी टिकुरिया भरथना।

09.श्री गंभीर सिंह पुत्र श्री मिश्रीलाल, निवासी विशुनामई महेवा।

10. श्रीमती ममता सिंह पत्नी श्री राजू सिंह निवासी मिहौली बढपुरा।,

11. श्री उमेश कुमार पुत्र श्री श्रीप्रकाश निवासी सरसई नावर ताखा।

12. श्रीमती मीरा देवी पत्नी श्री राकेश बाबू निवासी सराय दयानत इटावा।

13. श्री ओमरतन पुत्र श्री प्रेमनरायन निवासी इटावा।

14. श्रीमति सुनीता देवी पत्नी श्री अजय नारायण निवासी नागरीलालपुर महेवा।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लाभान्वित लाभार्थी के नाम- 01 श्री जगदीश सिंह पुत्र श्री प्रभू दयाल निवासी चकवा बुजुर्ग बसरेहर।

02 श्री आशा सिंह पत्नी श्री लाल जी चौहान निवासी रौरा ताखा।

03 श्री रामपाल यादव पुत्र श्री ध्यान सिंह यादव निवासी नगला भगे ताखा।

04 श्री बेनीराम पुत्र श्री रोशन लाल निवासी अकबरपुर बसरेहर।

05 श्री सुमित पुत्र श्री कन्हैया लाल निवासी अकबरपुर बसरेहर।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी सहित लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button