
80 पात्र लाभार्थियों को विकासखंड बढपुरा के सभागार में, मुख्यमंत्री आवास पूर्ण होने पर चाबी सौंपी
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
इटावा माननीय मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत, 80, पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास पूर्ण होने पर आवासों की चाबी वितरण की गई, प्रदेश सरकार के 8 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में, सेवा सुरक्षा व, स्वशासन, सप्ताह मनाया गया,
जिसमें, निराश्रित , विकलांग, आपदा, व बंजारा समाज की महिलाओं को मुख्यमंत्री आवास योजना की चाबी सोपी,गई, जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बढपुरा श्री गणेश राजपूत, खंड विकास अधिकारी बढपुरा श्री बृज बिहारी त्रिपाठी, एडीओआईएसबी,एडीओ पंचायत श्री अशोक कुमार, वह विकासखंड बढपुरा का समस्त स्टाफ मौजूद रहा,