सेवा सुरक्षा एवं सुशासन के 08 वर्ष पूर्ण होने पर दिनांक 25.03.2025 से 27.03.2025 तक श्रम कल्याण मेला का आयोजन 10 बजे से 05 बजे तक नुमाइस पण्डाल, इटावा में किया जायेगा।
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
इटावा : सहायक श्रमायुक्त, इटावा ने बताया कि उ0प्र0 सरकार के सेवा सुरक्षा एवं सुशासन के 08 वर्ष पूर्ण होने पर दिनांक 25.03.2025 से 27.03.2025 तक श्रम कल्याण मेला का आयोजन 10 बजे से 05 बजे तक नुमाइस पण्डाल, इटावा में किया जायेगा। श्रम विभाग में पंजीकृत सभी निर्माण /मनरेगा श्रमिक उक्त मेले में भाग लेकर, जिनके द्वारा अपना पंजीकरण नहीं कराया है तथा पंजीकरण का नवीनीकरण, श्रम विभाग के अन्तर्गत उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के आवेदन, पंजीकरण, नवीनीकरण ऑनलाइन करा सकते है। अतः निर्माण /मनरेगा श्रमिक उक्त दिनांक, समय व स्थान पर आयोजित मेले में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।