कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम 29 जुलाई को
रीवा (वि.स.प्रतिनिधी) माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी (12वीं) परीक्षा, हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक सर्टिफिकेट परीक्षा और हायर सेकेण्डरी (अंध, मूक बधिर) श्रेणी के परीक्षा परिणाम 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे। मंडल ने विद्यार्थी और अभिभावक के लिए विभिन्न पोर्टलों के माध्यम से परीक्षा परिणाम जानने की सुविधा उपलब्ध करायी है। विद्यार्थी और अभिभावक एमपी बोर्ड के पोर्टल एमपीबीएसई डॉट एमपी ऑनलाइन डॉट जीओभी डॉट इन, एमपीबीएसई, डॉट एनआईसी डॉट इन, एमपीरिजल्टस डॉट एनआईसी डॉट इन पर परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। सभी विद्यार्थी एमपीबीएसई मोबाइल एप या एमपी मोबाइल एप पर नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक और आवेदन क्रमांक दर्ज कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे। प्रमुख समाचार पत्रों तथा न्यूज चैनलों की वेबसाइट पर भी परिणाम देखने की सुविधा रहेगी।