
‘त्यौहार समाज में सद्भाव पैदा करने का प्रभावी माध्यम हैं’
हिन्दू नववर्ष के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उद्घोषणा
पुणे: हिन्दू नववर्ष के अवसर पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में मनाये जाने वाले सभी त्यौहार एवं उत्सव केवल व्यक्तिगत अथवा पारिवारिक खुशियों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि सम्पूर्ण समाज को एक साथ लाने तथा सामाजिक एकता बनाने का प्रभावी माध्यम हैं।
पायल हरेश रोहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निर्गुण बारी सत्संग मंडल (निजा थाव) में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य हिंदू नववर्ष त्योहार गुढ़ीपड़वा और चेटीचंड को समाज के सभी वर्गों द्वारा खुशी और उत्साह के साथ मनाना और इस तरह समाज में एकता पैदा करना है। इस कार्यक्रम में समाज के वंचित वर्ग के 300 से अधिक जरूरतमंद लड़के-लड़कियों को ट्रस्ट की ओर से नये कपड़े दिये गये.
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कसबा विभाग के महाप्रबंधक प्रशांत यादव, भारतीय सिंधु सभा और भारतीय जनता पार्टी सिंधु अघाड़ी के अध्यक्ष जितेंद्र आडवाणी, समरसता मंच पुणे महानगर सह-संयोजक शरद शिंदे, विधायक सुनील कांबले और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में देश की आजादी के लिए उन्नीस वर्ष की आयु में अपना बलिदान देने वाले हेमू कालाणी को उनकी जयंती पर सम्मानित किया गया। इसी तरह महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को भी उनके बलिदान दिवस पर याद किया गया.
ट्रस्ट के संस्थापक निहाल रोहिरा ने कार्यक्रम का संचालन किया और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।