
ध्रुव ग्लोबल स्कूल ने वाटर पोलो जोनल टूर्नामेंट में जीता कांस्य पदक
पुणे: बालेवाड़ी के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित वाटर पोलो जोनल टूर्नामेंट में नांदे स्थित ध्रुव ग्लोबल स्कूल और डेक्कन स्थित
जिमखाना के बीच रोमांचक मैच खेला गया. ध्रुव ग्लोबल स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता.
ध्रुव ग्लोबल स्कूल की वाटर पोलो टीम में ईशान मंत्री, सोहम बारी, पारिजात चंद्रा, जैत्र सचिन भोर, आदर्श खोबरागड़े, पार्थ विनोद पोटे, सुमेध पानसे, मंदार कोल्हटकर, यश रेवतकर, विवान निलय काले, शरविल जंगम, आयुष शैलेश नाशी और अद्विक प्रसाद भालेकर शामिल थे.
ध्रुव ग्लोबल स्कूल के खिलाड़ियों ने अपनी लगन, खेल के प्रति जुनून और टीम भावना के बल पर वाटर पोलो प्रतियोगिता में सफलता हासिल की है. ध्रुव ग्लोबल स्कूल के निदेशक यशवर्धन मालपानी और प्रधानाचार्य संगीता राउतजी ने छात्रों को भविष्य में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं.
कपिलेश हरणे और अनिकेत सरदार के मार्गदर्शन से छात्रों को लाभ मिला.