पूणेशिक्षण

निकमार विश्वविद्यालय द्वारा ‘एचआर समिट-2025 ’ 4अप्रैल कोः विशेषज्ञ देंगे टिप्स

निकमार विश्वविद्यालय द्वारा ‘एचआर समिट-2025 ’ 4अप्रैल कोः विशेषज्ञ देंगे टिप्स

 

पुणे, : निर्माण कार्य क्षेत्र में देश में अग्रणी निकमार विश्वविद्यालय में 4 अप्रैल को एक दिवसीय ‘एचआर समिट-2025’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के जाने माने विशेषज्ञ छात्रोंं के भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स देंगे. यह जानकारी निकमार विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रशांत दवे ने दी है. इस मौके पर लार्सन एंड ट्यूब्रो के कार्यकारी उपाध्यक्ष और कॉर्पोरेट मानव संसाधन प्रमुख डॉ. सी.जय कुमार बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे. साथ ही निकमार यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. अनिल कश्यप तथा कुलपति डॉ. सुषमा एस कुलकर्णी उपस्थित रहेंगी.

 

‘एचआर समिट-2015’ में 4 चर्चा सत्र रखे गए है.

पहला सत्रः ‘भावी कार्यबल को आकार देनाः चौराहे पर खड़ी पीढ़ियाँ’

दूसरा सत्रः ‘कल की तैयारीः कौशल-संचालित विश्व में शिक्षा जगत की भूमिका’

तीसरा सत्रः‘एआई और कार्य का भविष्यः मित्र या शत्रु’

चौथा सत्रः‘अपने करियर को भविष्य के लिए सुरक्षित बनानाः बिलों का भुगतान करने के लिए कौशल’

उक्त चारों सत्रों में सुनील शर्मा, साहिल नायर, बलिराम मुतागेकर, मानव प्रसाद, नुशीन नलवाला, नीलकंठ जठार, मानसी पाण्डे ,नितिन जगदले,

नीलेश धनानी, डॉ. सास्वती चक्रवर्ती, प्राची पटवर्धन जोशी, रोशनी राठौड, आनंद सिन्हा, कमल कश्यप, अनुज सिंह, मुक्ता हुपरीकर, जगदीश पुरंदरे, मृणाल मुजमदार, आरती कोठावडे, अभिषेक मुजुमदार, संगीता सिंह, सिद्धार्थ थिटे, शेखर भरणे, अर्चना बडेरा व ऐश्वर्या पिल्लाई नायर अपनी राय रखेंगे.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button