
सड़क दुर्घटना में दिवंगत निरीक्षक की पत्नी को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता
रीवा विशाल समाचार. पुलिस महानिरीक्षक रीवा गौरव राजपूत ने रीवा जिले में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक स्वर्गीय श्री फूलचंद्र रजक की सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु के उपरांत उनकी पत्नी श्रीमती प्रेमा रजक को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। यह सहायता राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत दी गई है। रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने श्रीमती प्रेमा रजक को रीवा पुलिस कार्यालय में बुलाकर एक करोड़ की राशि का चेक सौंपा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री राजपूत ने कहा कि पुलिस विभाग अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने स्वर्गीय फूलचंद्र रजक की सेवाओं को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने की बात कही। एसबीआई के पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत कार्यरत पुलिसकर्मियों को सड़क दुर्घटना जैसी घटनाओं में बीमा सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है, जिससे उनके परिवार को आर्थिक रूप से सहायता मिल सके। श्रीमती प्रेमा रजक ने इस सहयोग के लिए पुलिस विभाग और बैंक के प्रति आभार व्यक्त किया। यह सहायता राशि उनके और परिवार के लिए एक नई आशा की किरण साबित होगी। इस पहल से पुलिसकर्मियों को यह संदेश भी गया कि उनकी सेवा और बलिदान को विभाग द्वारा ससम्मान स्वीकार किया जाता है।