संवादसूत्र, बकेवर : नगर में समाजवादी नेता रामाधीन शर्मा की याद में बनाया गया 50 शैया अस्पताल लोकार्पण होने के बाद बीमार पड़ा हुआ है। इसमें अभी तक समुचित स्टाफ की तैनाती नहीं की कई। एक फार्मासिस्ट का और ट्रांसफर कर दिया गया है, जबकि मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। अस्पताल में सुविधाओं की अभी तक कोई वृद्धि नहीं हुई है। ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, वार्डों में आक्सीजन की पाइप लाइन लगाई जाने लगी है। पीकू वार्ड के लिए वेंटिलेटर अभी तक नहीं आए हैं। लैब में भी एलाइजा मशीन के अलावा और कोई सामग्री उपकरण नहीं भेजे गए जिसके कारण मरीजों को जांच की सुविधा नही मिल पा रही है। इस अस्पताल में करीब 10 दिन पूर्व क्षेत्रीय विधायक सावित्री कठेरिया द्वारा आक्सीजन प्लांट के लिए शिलान्यास किया गया था। जिसके तहत प्लांट के बेस फाउंडेशन बनाया जा रहा है। अस्पताल में आम मरीजों के लिए अभी किसी प्रकार की कोई सुविधा में वृद्धि नहीं हुई है। जो अब तीन माह पहले तक स्थिति थी वही बरकरार है। दो चिकित्सक यहां दूसरी जगह से अटैच किए गए थे वहीं चिकित्सक तैनात हैं, अभी किसी रोग विशेषज्ञ के चिकित्सक की नियुक्ति भी यहां नहीं की गई है। मुख्यमंत्री से मुलाकात का असर नहीं क्षेत्रीय विधायक ने बीते पखवारे मुख्यमंत्री से मुलाकात करके इस अस्पताल के लिए शासन स्तर से कुछ स्टाफ की नियुक्ति व एक्सरे मशीन आदि के लिए मांग की थी। अब तक इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है। शासन से कोई स्टाफ नियुक्त नहीं किया गया है। जिला स्तर से जो स्टाफ कुछ माह पहले अटैच किया गया था उसमें भी कमी की जा रही है। अस्पताल में लैब के लिए एलाइजा मशीन तो भिजवा दी गई है लैब सहायक सत्येंद्र को यहां अटैच करके नियुक्त कर दिया गया है। लैब से संबंधित अन्य कोई भी उपकरण या केमिकल यहां नहीं भेजा गया है जिससे किसी मरीज की कोई जांच नहीं हो पा रही है। लोगों को प्राइवेट लैब में ही अपने ब्लड के परीक्षण कराना पड़ रहा है। टपक रहा है बारिश का पानी बारिश में चिकित्सक के बैठने के कमरे में व मरीजों के रजिस्ट्रेशन कक्ष में पानी टपक रहा है। अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर जिस कक्ष में मरीजों के पर्चे बनाए जाते हैं व दवा दी जा रही है। उस कक्ष में तथा उसके बगल में चिकित्सक के बैठने वाले कक्ष में दोनों में ही मंगलवार से पानी आ रहा है। इसके अलावा अस्पताल के प्रथम मंजिल पर स्थित वार्डों में से एक वार्ड में बरसात का पानी काफी मात्रा में आ रहा है, जिसके चलते वार्ड में भी पानी भर गया।
Related Articles
Check Also
Close