
पाकिस्तान को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान! कहा, ‘कितने भी समझौते कर लो, वो हमेशा उल्लंघन करेगा’
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान को ‘बिगड़ैल औलाद’ करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करता रहेगा. वो कभी नहीं सुधरेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि PoK को भारत में शामिल करने का समय आ गया है.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भारत-पाकिस्तान के हालिया सीजफायर समझौते पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पाकिस्तान को ‘बिगड़ैल औलाद’ करार देते हुए कहा कि वह कभी नहीं सुधरेगा. शास्त्री ने कहा, “पाकिस्तान बिगड़ैल औलाद है. ये सुधर नहीं सकता. कुत्ता की पूंछ में पुंगरिया कितनी भी देर तक डालो, हमेशा टेढ़ी की टेढ़ी निकलेगी.”
पाक पर नहीं किया जा सकता भरोसा’
धीरेंद्र शास्त्री से जब भारत-पाकिस्तान के सीजफायर समझौते को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता और वह हर समझौते के बाद सीजफायर का उल्लंघन करता है. शास्त्री ने जोर देकर कहा, “हमें भरोसा है कि पाकिस्तान कितने भी समझौते कर ले, ये हर बार सीजफायर का उल्लंघन करेगा.”
PoK को लेने का सबसे बढ़िया समय’
उन्होंने यह भी कहा कि यह सही समय है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को भारत में शामिल किया जाए. शास्त्री ने कहा, “सेना और यशस्वी प्रधानमंत्री जी के पास इससे बेहतर उपाय और समय नहीं है. भारत की भूमि PoK को लेने का सबसे बढ़िया यही समय है. घर में घुसकर केवल मिसाइल दागने से काम नहीं चलेगा, पाक अधिकृत कश्मीर को भारत के अंतर्गत लाना चाहिए और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.”