फिरोजाबाद विशाल समाचार टीम
फिरोजाबाद की ब्लॉक प्रमुख डॉ.लक्ष्मी नरायन यादव ने फिरोजाबाद का नाम बदलने प्रस्ताव बैठक में रखा। जिसका जिला पंचायत अध्यक्ष, सिरसागंज विधायक सहित भाजपा समर्थित सदस्यों ने समर्थन किया। हालांकि बैठक में सपा समर्थित सदस्य नहीं पहुंचे थे।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का नाम बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में शनिवार को आयोजित पहली बैठक में फिरोजाबाद जिले के नाम चंद्रनगर रखे जाने का प्रस्ताव पारित किया। इसके साथ ही बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 21 करोड़ से अधिक धनराशि से कराए जाने वाले विकास कार्यों के बजट को हरी झंडी दी गई।
फिरोजाबाद जिले का प्राचीन नाम चंद्रनगर को रखे जाने का प्रस्ताव फिरोजाबाद ब्लॉक प्रमुख डॉ. लक्ष्मी नारायन यादव ने अलग से रखा। उनके प्रस्ताव पर पूरे सदन ने मेज थप-थपाकर समर्थन किया। जिला पंचायत से स्थानीय कोर्ट के साथ-साथ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में संबंधी मामलों के लिए अधिवक्ता को रखने के मामले में अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया गया।
सपा समर्थित सदस्य बैठक में नहीं पहुंचे
समाजवादी पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत की पहली बैठक में नहीं पहुंचे। सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ीं रुचि यादव सहित सभी 19 सदस्यों के नहीं जाने का दावा सपा जिलाध्यक्ष दुर्गपाल उर्फ डीपी यादव ने किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास बहुमत नहीं है। बिना बहुमत के सदन में कोई प्रस्ताव कैसे पास हो सकता है?
भाजपा नेता कन्हैयालाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तो पहले ही फिरोजाबाद का प्राचीन नाम चंद्रनगर का प्रयोग करता रहा है। चंद्रवार स्टेट के राजा द्वारा इस नगर की वसावट की थी। फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर किए जाने का प्रस्ताव रखने एवं इसे पास किए जाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष बधाई की पात्र हैं।
नगर निगम पार्षद अजय गुप्ता ने कहा कि मेरी प्रदेश सरकार से अपील है कि जिले का नाम बदलकर चंद्रनगर करने को प्राथमिकता दें। मेरी ओर से नगर निगम में मेयर से पहले ही फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर किए जाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन अफसरों ने ध्यान नहीं दिया।
बैठक में अधिकारी भी कम पहुंचे
सिरसागंज विधायक हरिओम यादव ने कहा कि विधानसभा के बाद दूसरा सबसे बड़ा सदन जिला पंचायत का होता है। जनपद स्तर के सभी अधिकारी बैठक में आते हैं, इस बार कुछ अधिकारी कम आए हैं। अध्यक्ष को सुझाव दिया कि उनसे (अफसरों से) स्पष्टीकरण अवश्य लिया जाए।
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह ने कहा कि किसी का क्षेत्र जिला पंचायत के विकास के वंचित नहीं होने पाए। जिला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सिंह ने कहा कि जिला पंचायत बिना किसी भेदभाव के समानता के साथ विकास कार्य कराएगी।
पहली बैठक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप छोटू, ब्लॉक प्रमुख एका ज्योतिकिरण राजपूत, नारखी ब्लॉक प्रमुख रविता चक, टूंडला ब्लॉक प्रमुख सतेंद्र धनगर, अरांव ब्लॉक प्रमुख कमलेश कुमार, पूर्व मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह, अनुजेश प्रताप सिंह मौजूद थे।
ब्लाक प्रमुखों ने सड़कों, नालों के दिए प्रस्ताव
जिला पंचायत की पहली बैठक में जिला पंचायत सदस्यों से साथ-साथ ब्लाक प्रमुखों ने क्षेत्र की सड़क, नाले नालियों का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव दिए हैं। उसायनी दिनहुली मार्ग से ठार बलूबाबा, सलेमपुर नगला खार से एनएच-दो से ठार नत्थीलाल, उलाऊ खेडा आश्रम मार्ग ,गुदाऊं के साथ दौंकेली से सरगवां मार्ग के प्रस्ताव दिए हैं।