अजमेर. एक शातिर ड्राइवर (driver) की करतूत ने इंसानियत को झकझोर दिया. उसने 10 साल तक अपनी मालकिन की सेवा कर पहले भरोसा जीता और फिर दीमक की तरह धीरे धीरे उसकी संपत्ति हड़प ली. इतना ही नहीं, उसने मालकिन को कार में जिंदा जलाने की कोशिश भी की. अजमेर पुलिस आरोपी शोराज गुर्जर उर्फ शिवराज को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, इस साल फरवरी महीने के वैशाली नगर इलाके में एक चलती कार में आग लगने से 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला मधु गुप्ता बुरी तरह झुलस गई थीं. पुलिस इस मामले को दुर्घटना मान रही थी, क्योंकि कार में गैस किट लगा हुआ था, लेकिन घटना के 5 दिन बाद पीड़िता के बेटे ने मुम्बई से आकर रिपोर्ट दी कि उनके ड्राइवर ने संपत्ति और नगदी हड़पने की नीयत से इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना को सुनियोजित हादसे की शक्ल में तब्दील किया गया. पुलिस के पास शिकायत आने के बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने मामले की जांच कोतवाली प्रभारी शमशेर खान को सौंपी. 5 महीने के गहन अनुसंधान के बाद जब घटना से पर्दा उठा तो हर कोई सुनकर दंग रह गया.
अजमेर. एक शातिर ड्राइवर (driver) की करतूत ने इंसानियत को झकझोर दिया. उसने 10 साल तक अपनी मालकिन की सेवा कर पहले भरोसा जीता और फिर दीमक की तरह धीरे धीरे उसकी संपत्ति हड़प ली. इतना ही नहीं, उसने मालकिन को कार में जिंदा जलाने की कोशिश भी की. अजमेर पुलिस आरोपी शोराज गुर्जर उर्फ शिवराज को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, इस साल फरवरी महीने के वैशाली नगर इलाके में एक चलती कार में आग लगने से 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला मधु गुप्ता बुरी तरह झुलस गई थीं. पुलिस इस मामले को दुर्घटना मान रही थी, क्योंकि कार में गैस किट लगा हुआ था, लेकिन घटना के 5 दिन बाद पीड़िता के बेटे ने मुम्बई से आकर रिपोर्ट दी कि उनके ड्राइवर ने संपत्ति और नगदी हड़पने की नीयत से इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना को सुनियोजित हादसे की शक्ल में तब्दील किया गया. पुलिस के पास शिकायत आने के बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने मामले की जांच कोतवाली प्रभारी शमशेर खान को सौंपी. 5 महीने के गहन अनुसंधान के बाद जब घटना से पर्दा उठा तो हर कोई सुनकर दंग रह गया.