रीवा

जल गंगा संवर्धन अभियान में लगातार हो रहे जल संरक्षण के कार्य

जल गंगा संवर्धन अभियान में लगातार हो रहे जल संरक्षण के कार्य

रीवा विशाल समाचार संवाददाता

रीवा और मऊगंज जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत वर्षाजल को सहेजने के लिए जल संरक्षण के कार्य लगातार किए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया कि अभियान के तहत रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मढ़ी में रामायण त्रिपाठी द्वारा खेत तालाब का निर्माण किया जा रहा है। इसी गांव में चेकडैम निर्माण का सहायक यंत्री तथा उपयंत्री ने निरीक्षण किया। अभियान के तहत धीरेन्द्र पटेल द्वारा खेत तालाब का निर्माण किया जा रहा है। मढ़ी में ही सहायक यंत्री तथा उपयंत्री ने चंदेरहा तालाब के गहरीकरण और मेड़ सुधार के कार्य का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत पलिया 351 में अभियान के तहत सतीश तिवारी तथा बीएस तिवारी द्वारा खेत तालाब का निर्माण किया जा रहा है। ग्राम देवगांव में दयाभाई पटेल भी जल संरक्षण के लिए खेत तालाब का निर्माण कर रहे हैं।

 

 

मऊगंज जिले की ग्राम पंचायत सरई सेंगर में पंचायत द्वारा दो ट्यूबवेलों में रिचार्ज पिट का निर्माण किया गया है। सहायक यंत्री तथा उपयंत्री ने निर्माण कार्य का मौके पर निरीक्षण किया। सहायक यंत्री अंकिता सोहगौरा ने रिचार्ज पिट के संबंध में तकनीकी जानकारी दी। अभियान के तहत पीएचई विभाग द्वारा नलजल योजनाओं की पाइपलाइनों में सुधार का कार्य किया जा रहा है। कार्यपालन यंत्री संजय पाण्डेय ने विभागीय अमले तथा ग्राम पंचायत के सहयोग से ग्राम पंचायत टीकर में पाइपलाइन में सुधार करके पानी की आपूर्ति शुरू कराई। विकासखण्ड सिरमौर में ग्राम पड़री में नया बोरवेल कराकर पानी की आपूर्ति शुरू की गई। रीवा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत रहट में पाइपलाइन में सुधार कराकर पानी की आपूर्ति शुरू कराई गई। अभियान के तहत मऊगंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सगरा, पटपरा, पलिया त्रिवेणी सिंह तथा देवतालाब में बनाए जा रहे खेत तालाब निर्माण का जनपद के सीईओ तथा सहायक यंत्री द्वारा निरीक्षण किया गया। अभियान के तहत ग्राम पंचायत रौरा और नवागांव में भी खेत तालाब का निर्माण किया जा रहा है। सभी निर्माण कार्य एक सप्ताह में पूरे कर लिए जाएंगे। ग्राम पंचायत अतरैला में भी खेत तालाब का निर्माण किया जा रहा है। इसका परियोजना अधिकारी मनरेगा शिव सोनी, सहायक यंत्री नमिता तथा उपयंत्री द्वारा निरीक्षण किया गया। इन अधिकारियों ने ग्राम पंचायत घटेहा में बनाए जा रहे अमृत सरोवरों का भी निरीक्षण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button