नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण की तैयारी में लगे हैं विक्रेता महेश कुशवाहा
रीवा (MP): प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की उचित मूल्य दूकानों द्वारा पात्र राशन कार्ड धारियों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण समारोह आयोजित किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और विक्रेता पूरे उत्साह के साथ नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण के आयोजन में लगे हुए हैं।
विवेकानंद नगर वार्ड क्रमांक 25 ब के विक्रेता महेश कुशवाहा बताते हैं कि उनकी प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार दूकान द्वारा 157 राशन कार्ड धारियों को खाद्यान्न प्रतिमाह उपलब्ध कराया जाता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न उत्सव आयोजन में 7 अगस्त को पात्र राशन कार्ड धारियों को नि:शुल्क खाद्यान्न दिया जायेगा इस हेतु सभी कार्ड धारकों को आमंत्रण भेज दिया गया है। महेश कुशवाहा कहते हैं कि उन्होंने कोरोना संक्रमणकाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खाद्यान्न वितरित किया। उनकी दुकान से सतना एवं सीधी जिले तथा कोतमा कस्बे के रहवासियों ने वन नेशन वन कार्ड योजना के तहत खाद्यान्न लिया है। दिव्यांग जनो को खाद्यान्न उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था दूकान से कराई जाती है।