रीवा

एकल नल-जल योजनाओं से नल कनेक्शन का लक्ष्य दिसम्बर तक पूरा करें – कमिश्नर

एकल नल-जल योजनाओं से नल कनेक्शन का लक्ष्य दिसम्बर तक पूरा करें – कमिश्नर

कार्य योजना में बसाहटों को छोड़ने वाले अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय होगी कमिश्नर

 

रीवा ब्यूरो विशाल समाचार

. कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित संभागीय बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि एकल नल-जल योजनाओं का कार्य पूरा होते ही उन्हें ग्राम पंचायतों को हैण्डओवर करें। इन योजनाओं में जहाँ समूह नल-जल योजना से पानी मिलेगा वहाँ पर टंकी तथा पाइपलाइन का निर्माण पूरा कराकर पानी के वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें। एकल नल-जल योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा कराकर निर्धारित लक्ष्य अनुसार सभी घरों में दिसम्बर माह तक नल कनेक्शन अनिवार्य रूप से कराएं। नल-जल योजनाओं के निर्माण के लिए वर्ष 2019 में किए गए सर्वे में कई बसाहटों को छोड़ दिया गया। जिसके कारण अधिकांश गांवों की कार्ययोजना को रिवाइज किया जा रहा है। जिन अधिकारियों ने सर्वे कार्य में लापरवाही बरतकर बसाहटों को नल-जल योजना के लाभ से वंचित किया उन पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।

बैठक में कमिश्नर ने कहा कि रीवा जिले में 133, सतना जिले में 56, मऊगंज जिले में 125, सिंगरौली जिले में 116 तथा सीधी जिले में 132 गांवों की नल-जल योजनाओं को रिवाइज किया गया है। इनके टेण्डर तत्काल लगाकर कार्य शुरू कराएं। जो निर्माण एजेंसी कार्य में लापरवाही बरत रही है उसे ब्लैकलिस्टेड करने के साथ कार्य से हटाएं। नए टेण्डर में भी लापरवाह निर्माण एजेंसियों को अवसर न दें। पूर्ण नल-जल योजनाओं को हैण्डओवर करने की कार्यवाही करें। पुनरीक्षित कार्यों के टेण्डर की कार्यवाही सात दिवस में पूरी करें। बैठक में कार्यपालन यंत्री संजय पाण्डेय ने बताया कि जिन नल-जल योजनाओं में टंकी का निर्माण होना है उन्हें छ: माह में और जिनमें टंकी का निर्माण नहीं होना है उनमें तीन माह में पूरा कर लिया जाएगा। सभी कार्यों के टेण्डर की तैयारी कर ली गई है। संभाग में वर्तमान में संचालित 1461 एकल नल-जल योजनाओं से 4 लाख 600 घरों में नल कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है। अब तक पूर्ण नल-जल योजनाओं से 3 लाख 6 हजार 626 नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। दिसम्बर माह तक शेष नल कनेक्शन का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। बैठक में संयुक्त आयुक्त सुदेश मालवीय, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री सिंगरौली त्रिलोक सिंह बरकड़े, मेकेनिकल रीवा बीएल कनेल, मेकेनिकल सतना ज्योति तिवारी, कार्यपालन यंत्री सतना श्वेतांक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थ्ति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button