सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव रोहट से रिश्तों को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है. जहां पर मां के बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) के कागजातों को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया. जिसके बाद एक भाई ने चाकू से दूसरे भाई को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार गांव रोहट में बीमा पॉलिसी के कागजात राजेश नाम के युवक के पास रखे थे और मनजीत नाम के युवक ने जो कि राजेश का भाई था कागजातों को लेकर विवाद खड़ा कर दिया. मनजीत ने राजेश से मां के जीवन बीमा के कागजात मांगे, लेकिन उसने कागजात देने से मना कर दिया. जिसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो गया और मनजीत ने चाकू से राजेश पर हमला कर दोनों घायल अवस्था में वह ही उसको हॉस्पिटल में लेकर गया. पहले उसने हत्या का आरोप अपने जीजा पर लगाया. लेकिन पुलिस जांच में वह फंस गया और उसने खुद मीडिया के कैमरे के सामने कबूल किया है कि उसने जीवन बीमा के कागजातों के लिए अपने भाई को मौत के घाट उतारा है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सदर थाना प्रभारी वजीर सिंह रेढू ने बताया कि गांव रोहट में मनजीत नाम के युवक ने अपने भाई राजेश नाम के युवक पर चाकू से हमला किया था. दोनों भाइयों में मां की जीवन बीमा पॉलिसी के कागजातों को लेकर विवाद हुआ था. चाकू से हमला करने के बाद राजेश की मौत हो गई है. पहले मनजीत ने अपने जीजा पर आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि मनजीत ने ही अपने भाई राजेश को मौत के घाट उतारा है. फिलहाल आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में जांच जारी है.