स्वतंत्रता दिवस पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप की तरफ से ध्वजारोहण:
विशाल समाचार टीम यूपी
ललितपुर (UP): आज स्वतंत्रता दिवस अर्थात आजादी दिव के अवसर पर ललितपुर उत्तर प्रदेश में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ( महाराणा प्रताप ) की ओर से ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
यह आयोजन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ( महाराणा प्रताप ) के आवाहन पर पूरे देश में जिला कार्यालयों पर स्वतंत्रता दिवस , ध्वजारोहण फहराने की वात राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भदौरिया के सुझाव एवं आवाहन पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
इस सुझाव को लेकर आज जिला कार्यालय श्री सेतुबंध रामेश्वर मंदिर ( क्षत्रीय समाज ) शाही रोड जिला ललितपुर (उ. प्र.) में क्षत्रिय बन्धुओं व पदाधिकारी एवं सदस्यजनों सहित ध्वजारोहण फहराया और स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी पर, मिठाईयां बांटकर आजादी की 75 वीं वर्षगांठ जोर शोर से मनाई गई। एवं सभी क्षत्रिय बंधुओं द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया जिस सभा में क्षत्रिय एकता पर चर्चा भी की गई। देश की गौरव गाथा एवं महापुरूषों पर अभिभाषण देते हुये उन्हें याद किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह सिसौदियां जी ने की व कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री अमर सिंह बुन्देला के द्वारा किया गया तथा मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री उ. प्र.बुन्देलखण्ड प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार व प्रदेश प्रचार मंत्री आनन्द सिंह जादौन रहें । कार्यक्रम में जगत सिंह सिसौदिया , भूपेन्द्र सिंह परमार , जगभान सिंह सिसौदिया , राजकुमार सिंह निर्वाण , भरत सिंह चौहान , हेमन्त सिह निर्वाण , सुरेन्द्र सिंह परमार , मनमोहन सिंह परमार , शुभम सिंह जादौन , विनय सिंह परिहार , धर्मेन्द्र सिंह निर्वाण , योगेन्द्र सिंह , सचिन राजा , यगेन्द्र प्रताप , दीपक राजा , इत्यादि पदाधिकारी व सदस्य गढ उपस्थित थे।